ऑपरेशन सिंदूर :देश के 244 जिलों में मॉक ड्रिल, जनता को अलर्ट किया गया

NewDelhi : भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक (ऑपरेशन सिंदूर) किये जाने के बाद आज बुधवार को देश के कई राज्यों में मॉक ड्रिल की गयी. गृह मंत्रालय ने देश भर में मॉक ड्रिल का आदेश दिया था. बता दें कि देश भर के 244 जिलों में आज शाम चार बजे मॉक ड्रिल शुरू हुई. मॉक ड्रिल देशभर में बड़े अस्पतालों में सिविक एजेंसी के कार्यालयों, स्कूलों सहित कई स्थानों में की गयी. दिल्ली में IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर मॉक ड्रिल की गयी. दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में भी नागरिक सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. खबर है कि आज राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल के तहत दिल्ली के एनडीएमसी क्षेत्र में रात 8 बजे से 8.15 बजे तक ब्लैकआउट रहेगा. पीएम हाउस और प्रेसिडेंट हाउस छोड़कर पुरी दिल्ली की स्ट्रीट लाइट्स सहित सभी लाइट्स बंद की जायेंगी. इंडिया गेट, विजय चौक, कर्तव्य पथ पर ब्लैक आउट किया जायेगा. छत्तीसगढ़ के दुर्ग में कई स्थानों पर मॉक ड्रिल की गयी. इस दौरान प्रशासन ने जनता को अवेयर किया युद्ध के दौरान किस तरह की सावधानी बरती जाये. उसके टिप्स दिये गये. रेड अलर्ट सायरन बजने के बाद अलर्ट रहने की जानकारी देते हुए अफवाहों से बचने की अपील की गयी. बिहार के पटना सहित अन्य शहरों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. ओडिशा के 12 स्थानों पर मॉक ड्रिल की गयी. ओडिशा के भुवनेश्वर, खुर्दा, बालासोर, भद्रक, केंद्रापड़ा, गंजाम, जगतसिंहपुर, ढेंकनाल, पुरी, कोरापुट, सुंदरगढ़ और अंगुल में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. मध्य प्रदेश स्थित ग्वालियर के सिरोल क्षेत्र मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इसके अलावा प्रदेश के अन्य शहरों में भी मॉक ड्रिल की गयी. महाराष्ट्र के मुंबई के क्रॉस मैदान में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) के प्लेटफॉर्म 7 और 8 पर मॉक ड्रिल की गयी. पुणे, ठाणे, रायगढ़, जलगांव, नासिक, छत्रपति संभाजीनगर, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग और पालघर जिलों में मॉक ड्रिल आयोजित की गयी. कर्नाटक के बेंगलुरु में उल्सूर झील पर व्यापक नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल की गयी. बेंगलुरु, कारवार, रायचूर, मैसूर और मांड्या जिलों में मॉक ड्रिल हुई. राजस्थान के जयपुर में सिविल डिफेंस द्वारा मॉक ड्रिल की गयी. महाराष्ट्र के पुणे शहर के काउंसिल हॉल में भी एक नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. गुजरात के जामनगर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. शहर के खोडियार कॉलोनी स्थित क्रिस्टल मॉल में मॉक ड्रिल हुई, जामनगर पुलिस, अग्निशमन, 108 सहित विभागीय टीमें मौके पर मौजूद थीं. तेलंगाना के हैदराबाद में ऑपरेशन अभ्यास नामक नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल आयोजित की गयी. यूपी के बुलंदशहर के नरौरा में तीन चरणों में मॉक ड्रिल की गयी. इसके अलावा यूपी के कई शहरों में मॉक ड्रिल हुई. पंजाब के अमृतसर सहित अन्य शहरों में भी मॉक ड्रिल की गयी केरल राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के निर्देशानुसार सभी 14 जिलों में राज्यव्यापी नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल आयोजित की गयी. इसे भी पढ़ें  : ऑपरेशन">https://lagatar.in/operation-sindoor-defence-minister-said-army-has-made-us-all-proud/">ऑपरेशन

सिंदूर: रक्षा मंत्री ने कहा, सेना ने हम सभी को गौरवान्वित किया