Lagatar Desk : 6-7 मई को ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने के बाद भारत में सरगर्मी तेज है. सेना के अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ऑपरेशन सिंदूर के बारे में देश को जानकारी दी. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट की बैठक की. कैबिनेट की बैठक के बाद उन्होंने सेना को बधाई दी. इसके साथ ही वह राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मिलने पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति को ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी. साथ ही आगे की कार्रवाई की योजना के बारे में राष्ट्रपति से चर्चा की. उन्होंने सेना की तैयारियों के बारे में भी राष्ट्रपति को ब्रीफ किया. इस बीच गृह मंत्री ने पाकिस्तान से सटे पंजाब, गुजरात, जम्मू कश्मीर समेत 9 राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलायी है. इस बैठक में दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. इसके साथ ही दोनों राज्यों के वरिष्ठ पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल होंगे. कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्र सरकार ने यह भी कहा है कि कल (8 मई) को सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलायी गई है. इस बैठक में सत्तारुढ़ भाजपा, प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के अलावा देश के तमाम राजनीतिक दलों के अध्यक्ष शामिल होंगे. बैठक में सरकार सभी राजनीतिक दलों को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देगी. साथ ही आने वाले दिनों में सरकार और सेना किस तरह की कार्रवाई करने जा रही है, इसकी भी जानकारी दी जायेगी. इसे भी पढ़ें -11वीं">https://lagatar.in/candidates-protest-demanding-the-release-of-11th-jpsc-result/">11वीं
JPSC रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन