तुर्किये ने पाकिस्तान को 350 से ज्यादा ड्रोन भेजे. साथ ही उन्हें चलाने के लिए अपने मिलिट्री ऑपरेटर्स भी भेजे. NewDelhi : भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गयी एयर स्ट्राईक (ऑपरेशन सिंदूर) के समय पाकिस्तान को तुर्किये-चीन जैसे देशों ने जमकर मदद की. अब यह सच्चाई खुल कर सामने आ रही है. जान लें कि तुर्किये ने पाकिस्तान को 350 से ज्यादा ड्रोन भेजे. साथ ही उन्हें चलाने के लिए अपने मिलिट्री ऑपरेटर्स भी भेजे. लेकिन भारत ने तुर्किये के ड्रोन को गिराकर उनकी हवा निकाल दी. इतना ही नहीं, सूत्रों के अनुसार ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत द्वारा चलाये गये अभियान में तुर्किये के दो मिलिट्री ऑपरेटर्स भी मारे गये हैं. तुर्किये के ऑपरेटर्स ड्रोन के जरिए भारत पर हमला करने में पाकिस्तानी सेना की मदद कर रहे थे. खबरों के अनुसार पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ बायरकटर टीबी2 और वाईआईएचए ड्रोन का इस्तेमाल किया था, जो तुर्किये ने पाकिस्तान को दिये थे. लेकिन भारत ने तुर्की के ड्रोन हवा में ही मार गिराये. मामला यह है कि पहलगाम आतंकी हमले में 26 भारतीयों की मौत के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल औ से हमला किया, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की सूचना है. इसके बाद पाकिस्तान ने लगातार कई रात ड्रोन के जरिए जम्मू, पंजाब, राजस्तान, गुजरात तक हमले किये. इन हमलों को भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही ढेर कर दिया. बाद में भारतीय सेना ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पाकिस्तान ने तुर्किये के ड्रोन का इस्तेमाल किया है. इसे भी पढ़ें : कैट">https://lagatar.in/cats-boycott-turkey-azerbaijan-campaign-nishikant-dubey-also-tweeted/">कैट
की बायकॉट तुर्कीये-अजरबैजान मुहिम, निशिकांत दुबे ने भी ट्वीट किया