एयर इंडिया ने यात्रियों से कहा है कि उड़ान की स्थिति पर नजर रखने और व्यवधानों के कारण अतिरिक्त यात्रा समय देने पड़ सकते हैं. एयर इंडिया ने जानकारी हासिल करने के लिए दो फोन नंबर 011-69329333 और 011-69329999 जारी किया है.Passenger Advisory issued at 07:11 Hrs#DelhiAirport">https://twitter.com/hashtag/DelhiAirport?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#DelhiAirport
">https://t.co/cgGq2eYqfJ">pic.twitter.com/cgGq2eYqfJ
#PassengerAdvisory">https://twitter.com/hashtag/PassengerAdvisory?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#PassengerAdvisory
pic.twitter.com/cgGq2eYqfJ
— Delhi Airport (@DelhiAirport) May">https://twitter.com/DelhiAirport/status/1919930637085016102?ref_src=twsrc%5Etfw">May
7, 2025
Operation Sindoor UPDATE: दिल्ली एयरपोर्ट के यात्रियों के लिए सलाह जारी
Lagatar Desk 6-7 मई की रात भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डा प्रशासन ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी (सलाह) जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि दिल्ली समेत अन्य उत्तरी भारतीय हवाई अड्डों से पश्चिम की ओर जाने वाले अंतरराष्ट्रीय उड़ों पर प्रभाव पर सकता है. जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि हवाई जहाजों को नए मार्गों से ले जाई जा सकती हैं, जिससे देरी हो सकती है. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे हवाई अड्डे पर जाने से पहले उड़ान की स्थिति की जांच करें.