विपक्ष संसद नहीं चलने दे रहा, यह संविधान, लोकतंत्र और जनता का अपमान :  पीएम मोदी

 NewDelhi :  आज मंगलवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा कि विपक्ष संसद नहीं चलने दे रहा है. यह संसद, संविधान, लोकतंत्र और देश की जनता का अपमान है. बैठक में गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के अन्य नेता शामिल थे. उधर राहुल गांधी ने लोकसभा और राज्यसभा के 100 से ज्यादा सांसदों को नाश्ते पर बुलाया. इसके बाद विपक्षी एकता को दिखाते हुए राहुल गांधी समेत विपक्ष के कई नेता साइकिल पर सवार होकर संसद तक पहुंचे. इसे भी पढ़ें : थरूर-निशिकांत">https://lagatar.in/n-tharoor-nishikant-dubey-dispute-entry-of-a-pig-bernard-shaws-quotation-godda-mps-tweet-yes-i-am-a-pig/122704/">थरूर-निशिकांत

दुबे के विवाद में सूअर की इंट्री,बर्नार्ड शा के कोटेशन से तल्खी बढ़ी, गोड्डा सांसद का ट्वीट,  हां मैं सूअर हूं

कोविड-19 पर  बुलाई गयी  बैठक का कांग्रेस ने बहिष्कार किया

जान लें कि इससे पहले, 27 जुलाई को भी भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हल्ला बोला था. कहा था कि यह पार्टी सदन नहीं चलने दे रही. इस पीएम ने कहा कि जब  कोविड-19 पर बैठक बुलाई गयी थी तो कांग्रेस ने बहिष्कार किया और अन्य दलों को भी आने से रोका. पीएम मोदी ने भाजपा सांसदों से आग्रह किया था कि वे कांग्रेस और विपक्ष के इस `कार्य` को जनता और मीडिया के सामने एक्सपोज करें. इसे भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/rahuls-breakfast-meet-a-strategy-was-made-to-surround-the-modi-government-with-the-leaders-of-17-parties-reached-parliament-on-a-bicycle/122724/">राहुल

की ब्रेकफास्ट मीट, 17 पार्टियों के नेताओं के साथ मोदी सरकार को घेरने की रणनीति बनी, साइकिल पर संसद पहुंचे

आजादी के 75 साल पूरा होने के मौके पर 75 गांवों में जायें,

सांसदों से यह भी कहा था कि आजादी के 75 साल पूरा होने के मौके पर 75 गांवों में जायें, 75 घंटे रुकें. गांवों में देश की उपलब्धियां, देश की आजादी इन तमाम चीजों के बारे में लोगों को बतायें. छोटे-छोटे द बना करके जाना चाहिए. कहा था कि यह सुनिश्चित करना होगा कि आजादी के 75 साल का यह कार्यक्रम सरकारी कार्यक्रम बनकर न रह जाये. कार्यक्रम में देश के जन-जन की भागीदारी होनी चाहिए.

संसद सत्र 19 जुलाई से प्रारंभ हुआ है

बता दें कि पेगासस जासूसी और कृषि कानूनों के मुद्दे पर दोनों सदनों की कार्यवाही में लगातार बाधा उत्‍पन्‍न हो रही है. सरकार-विपक्ष के बीच गतिरोध दूर नहीं हो पा रहा है. अगस्‍त के पहले वर्किंग डे यानी सोमवार को भी कार्यवाही स्‍थगित करनी पड़ी थी.संसद सत्र 19 जुलाई से प्रारंभ हुआ है. लेकिन ज्‍यादा समय विपक्षी सांसदों के हंगामे और विरोध की ही भेंट चढ़ा है. [wpse_comments_template]