महाकुंभ हादसे पर विपक्ष का राज्यसभा से वॉकआउट, लोकसभा में भी हंगामा

NewDelhi : बजट सेशन के तीसरे दिन सोमवार को विपक्ष ने राज्यसभा में महाकुंभ भगदड़ में हुई मौतों पर लेकर हंगामा किया. थोड़ी देर कार्यवाही चलने के बाद राज्यसभा से विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया. जान लें कि 29 जनवरी को प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ हुई थी. यूपी सरकार ने 30 मौतों और 60 लोगों के घायल होने की बात मानी थी. विपक्ष इसे झूठे आंकड़े करार दे रहा है.

योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ नारेबाजी की

महाकुंभ में भगदड़ के मुद्दे पर राज्यसभा में विपक्षी सांसदों ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सदन से बहिर्गमन किया. राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा,  चिंता की बात यह है कि जिन लोगों की जान गयी है, उनके बारे में पूरा देश चिंतित है. उनसे पहले भी कुंभ होता था और उनके बाद भी कुंभ होगा. कुंभ कोई चीज़ है. निरंतरता की, लेकिन राजनीतिक दल नहीं, लोग जवाबदेही चाहते हैं. इस पर सदन में चर्चा होनी चाहिए. लोकसभा में भी विपक्षी ने महाकुंभ में भगदड़ से हुई मौतों को लेकर भारी हंगामा किया.विपक्षी सांसदों ने स्पीकर ओम बिरला से मांग की कि सरकार भगदड़ से हुई मौतों का सही आंकड़ा जारी करे. स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि राष्ट्रपति जी ने अपने अभिभाषण में महाकुंभ का भी जिक्र किया है. प्रश्नकाल में दूसरे किसी भी विषय पर चर्चा नहीं हो सकती. लेकिन विपक्षी सांसदों ने हंगामा जारी रहा.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3