रांची: उरांव समाज का अंतरराष्ट्रीय कुड़खर कोहा बेंजा समारोह 12 को

Ranchi: हेहल जतरा स्थल मैदान में विभिन्न आदिवासी संगठनों ने सोमवार को  प्रेस वार्ता किया. जिसमें बताया गया कि दो दिवसीय अंतराष्ट्रीय कुडुखर कोहा बेंजा (हड़गड़ी) समारोह 12-13 जनवरी को मनाया जाएगा. यह बिहार के रोहतासगढ़ किला में आयोजित होगा. जिसमें कहा कि उरांव समाज का सामाजिक धार्मिक पहचान है. इसे बचाये रखने के लिए पड़हा पदाधिकारियों के साथ बैठक किया जाएगा. पड़हा राजाओं से सलाह लिया जाएगा. कहा कि 2025 की जनगणना में धार्मिक पहचान को लिपिबद्ध कराया जाएगा. इसके लिए उरांव समाज गांवों में प्रचार प्रसार शुरू किया जाएगा. उरांव समाज से विश्वनाथ तिर्की ने कहा कि 13 जनवरी को कोहा बेंजा (हड़गड़ी) कार्यक्रम होगा. इसमे छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उड़ीसा, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश पश्चिम बंगाल और असम से उरांव समाज शामिल होंगे. इसमें सभी एक साथ अपने पूर्वजों को यादकर श्रद्धाजलि अर्पित करेंगे.

पुरखों ने समृद्ध संस्कृति दी हैः शिवा कच्छप

केद्रीय सरना संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष शिवा कच्छप ने कहा कि रोहतासगढ़ आदिवासियों का धार्मिक स्थल है. इसे बचाने के लिए सभी को एकजुट होना होगा. हक अधिकार की लड़ाई लड़नी होगी. आदिवासी समाज प्रकृति के रक्षक हैं. संस्कृति ही आदिवासियों की पहचान है. इसे संजोकर रखना होगा. पुरखों ने समृद्ध संस्कृति दी है. इसे बचाकर रखना है. मौके पर सरना धर्म गुरू राजेश लिंडा, संयोजक विश्वनाथ तिर्की, राजकुमार पाहन, अऱविंद तिर्की, जनार्दन टाना भगत, शिवा कच्छप, धर्मु तिर्की, सुकरा तिर्की व निरज मुंडा समेत अन्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – हेमंत">https://lagatar.in/these-accused-of-money-laundering-including-hemant-soren-pooja-singhal-prem-prakash-and-pankaj-mishra-got-bail-this-year/">हेमंत

सोरेन, पूजा सिंघल, प्रेम प्रकाश और पंकज मिश्रा समेत मनी लॉन्ड्रिंग के इन आरोपियों को इस वर्ष मिली बेल