Ormanjhi: ओरमांझी पुलिस ने शुक्रवार की रात छापेमारी कर महुली नामक बस की डिक्की से भारी मात्रा में अवैध शराब व दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया. इस मामले पर ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने कहा कि अवैध शराब से लदी बस रांची से पटना जा रही थी. इसी दौरान पुलिस अधीक्षक की सूचना पर सिल्ली डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर ओरमांझी थाना के पास चेकिंग अभियान चलाया गया और शराब तस्करों को पकड़ लिया गया.
बैंक">https://english.lagatar.in/bank-of-baroda-has-vacancy-for-more-than-500-posts-apply-soon/48100/">बैंक
ऑफ बड़ौदा में 500 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
इस छापेमारी में कई ब्रांडेड कंपनियों के नकली शराब जब्त किये गये. सिल्ली डीएसपी ने बताया कि बैरियर लगाकर जांच किया जा रहा था. इस दौरान बस की डिक्की में नकली शराब से भरे 9 थैलों को जब्त किया गया. कहा कि पुलिस के लिए यह बड़ी कामयाबी है. पुलिस आगे भी इसी तरह कार्रवाई कर शराब तस्करों को पकड़ती रहेगी. इस दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.