पलामू में युवती की मौत पर कुम्हार समाज में आक्रोश, कार्रवाई की मांग

Palamu: पांकी थाना क्षेत्र के बुढाबार गांव के जंगल से बुधवार को एक युवती का फंदे से लटका शव बरामद किया गया. मृतका चंदा कुमारी पांकी बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष श्याम नारायण प्रजापति की बेटी है. बता दें कि परिजनों द्वारा बुधवार को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. साथ ही पुलिस मामले की जांच में भी जुट गई. लेकिन परिजनों ने इसमें हत्या की आशंका जतायी है. इसे भी पढ़ें-  रांची">https://lagatar.in/rights-of-present-committee-of-ranchi-district-bar-association-were-given-to-adhoc-committee-state-bar-council-constituted-committee/84770/">रांची

जिला बार एसोसिएशन की वर्तमान समिति के अधिकार एडहॉक कमिटी को दिए गए, स्टेट बार काउंसिल ने गठित की कमिटी

घटना काफी दुखद

इस मामले को लेकर कुम्हार समाज में काफी असंतोष है. झारखंड के माटी कला बोर्ड के सदस्य अविनाश देव ने इस मामले पर कहा कि यह घटना काफी दुखद है. इस घटना में शामिल अपराधियों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग किया कि चंदा कुमारी की हत्या में शामिल सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाय. इसे भी पढ़ें-  रांची">https://lagatar.in/auto-drivers-took-vaccine-in-ranchi-railway-station-premises/84827/">रांची

रेलवे स्टेशन परिसर में ऑटो चालकों ने लिया वैक्सीन मामले को गंभीरता से लेते हुए देव एमएमसीएच अस्पताल पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम करवाये. साथ ही उन्होंने हर संभव मदद का भरोसा भी दिया. अविनाश देव ने कहा कि झारखंड कुम्हार समन्वय समिति चंदा कुमारी को न्याय दिलाकर ही दम लेगी. चाहे इसके लिए आंदोलन क्यों नहीं करना पड़े. इसे भी पढ़ें-  मोदी">https://lagatar.in/what-modi-is-calling-derogatory-free-ration-is-actually-a-right-to-food/85290/">मोदी

जिसे अपमानजनक “मुफ्त का राशन” कह रहे हैं, वह असल में “राईट टू फूड” है [wpse_comments_template]