इस देश की सत्ता को डूब मरना चाहिये- दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत, गंगाराम अस्पताल में 25 की मौत

Lagatar Desk : क्या अब भी इस देश के हुक्मरानों को सत्ता में बने रहने का हक है. उन्हें डूब मरना चाहिये. दिल्ली सरकार भीख मांगती रही. मरीजों के परिजन गुहार लगाते रहे. अस्पताल चीखते-चिल्लाते रहे. कोर्ट सत्ता को कटघरे में खड़ा करता रहा. लोग ऑक्सीजन की मांग करते रहे. लेकिन देश की राजधानी में कोरोना के मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिली. खबर है कि सर गंगाराम अस्पताल में भरती 25 मरीजों ने दम तोड़ दिया. क्योंकि अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी थी.

ऑक्सीजन का भंडार बहुत कम

नव भारत टाईम्स की खबर के मुताबिक अस्पताल के मेडिकल डिपार्टमेंट के डायरेक्टर ने कहा है कि ऑक्सीजन की किल्लत है. ऑक्सीजन का भंडार बहुत कम हो गया है. इस कारण वेंटिलेटर और बिपाप ठीक से काम नहीं कर पा रहे हैं. अस्पताल ने कहा है कि अगर हवाई जहाज से ऑक्सीजन नहीं लाया गया, तो अगले कुछ घंटे में वहां इलाज करा रहे 60 मरीजों की जिंदगी को बचाना मुश्किल हो जायेगा.  

लखनऊ में भी ऑक्सीजन की कमी

इस बीच लखनऊ से भी बहुत बुरी खबर मिल रही है. लखनऊ के अधिकांश अस्पतालों के ऑक्सीजन खत्म होने की खबरें हैं. अगर जल्द ही ऑक्सीजन नहीं पहुंचे तो सैंकड़ों मरीजों की जान खतरे में पड़ सकती है.

एम्स में स्वास्थ्य कर्मी की कमी

इधर, दिल्ली के एम्स से खबर है कि वहां स्वास्थकर्मियों की कमी हो गई है. शांति मुकुंद अस्पताल के सीईओ सुनील सागर ऑक्सीजन की कमी का हाल सुनाते-सुनाते रो पड़े. उन्होंने कहा कि बहुत विकट स्थिति है. सिर्फ दो घंटे का ऑक्सीजन बचा हुआ है.