बरही की फैक्ट्री में होती थी नकली सामान की पैकिंग, पुलिस ने किया भंडाफोड़

Hazaribagh: बरही थाना अंतर्गत बरसोत गांव में पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी कर अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने बरही के अड़वार स्थित एक अर्धनिर्मित सुनसान मकान में छापामारी किया. इसमें बड़े-बड़े ब्रांड के रेपर में नकली सामान भरा जा रहा था. इस दौरान किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी फरार हो गए थे.

सुनसान घर में हो रहा था कारोबार

इस दौरान पुलिस ने टाटा गोल्ड चायपत्ती, टाटा प्रीमियम चायपत्ती भरा पैकेट, निहार नारियल तेल, डिटॉल, सेनिटाइजर, हार्पिक का डब्बा और कई कंपनियों को रैपर बरामद किये. साथ ही पैकिंग करने की मशीन भी बरामद हुई. बताया जाता है गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सुबह 5 बजे उस सुनसान घर में छापामारी की. सुनसान और अर्धनिर्मित होने के कारण कालाबाजारी इस जगह का लाभ उठा रहे थे. बरही थाना के पीएसआई घनश्याम कुमार की टीम ने छापेमारी किया. पुलिस के पहुंचने के पहले ही नकली समान पैक करने वाले व्यक्ति भाग गए.

खाली रैपर मिला

सूचना मिलते ही अनुसंधान ग्लोबल डिटेक्टिव प्राइवेट लिमिटेड न्यू दिल्ली और टाटा लिमिटेड के लीगल मैनेजर ब्रजेश मिश्रा, जांचकर्ता अभिषेक पाठक और सहयोगी दाऊद अंसारी की टीम बरही थाने पहुंची. टीम बरामद किये गये खाली रैपर, डब्बों व नकली समाग्री की क्वांटिटी जांच करने में जुट गई. पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी अपराधी का नाम सामने नहीं आया है. पुलिस हर बिंदु पर गंभीरता के साथ छानबीन कर रही है. इस दौरान भारी मात्रा में नकली उत्पाद बरामद किये गये हैं.