पहलगाम : अमित शाह घटना स्थल पर पहुंचे, कहा, आतंकी बख्शे नहीं जायेंगे

Jammu/kashmir : पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकी हमले को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत आतंक के आगे नहीं झुकेगा. इस नृशंस आतंकी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा.अमित शाह आज बुधवार को बैसरन मैदान पहुंचे, जहां आतंकी हमला हुआ था. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कल मंगलवार की दोपहर लगभग 2.30 बजे आतंकियों ने पर्यटकों पर घातक हथियारों से हमला किया, जिसमें दो विदेशी पर्यटकों समेत 26 लोगों की मौत हो गयी, आतंकियों ने लोगों के धर्म पूछ कर गोली मारी, हमले में 20 से अधिक लोग घायल हो गये. आतंकी हमले की जिम्मेदारी लश्कर- ए-तैयबा के हिट स्क्वॉड द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है. आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार में हड़कंप मच गया. आनन फानन में गृहमंत्री अमित शाह पहलगाम पहुंचे. पीएम मोदी भी सऊदी अरब की यात्रा बीच में ही छोड़ कर भारत लौट आये. अमित शाह ने कहा कि इस जघन्य आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और हम अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देंगे. इससे पहले कल अमित शाह ने श्रीनगर पहुंच कर सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथसमीक्षा बैठक की. बैठक में LG मनोज सिन्हा, CM उमर अब्दुल्ला सहित आला अधिकारी मौजूद थे, गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया. उसमें लिखा कि पहलगाम में आतंकी हमले में अपनों को खोने का दर्द हर भारतीय को है. इस दुःख को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता. कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि बेगुनाह मासूम लोगों को मारने वाले इन आतंकियों को बिल्कुल बख्शा नहीं जायेगा. रक्षा मंत्रालय में हाई लेवल मीटिंग : पहलगाम में कल मंगलवार को हुए नृशंस आतंकवादी हमले को लेकर रक्षा मंत्रालय द्वारा आज उच्च स्तरीय बैठक किये जाने की खबर है. बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) अनिल चौहान, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल सहित अन्य मौजूद हैं. इसे भी पढ़ें : सिब्बल">https://lagatar.in/sibal-appeals-to-amit-shah-to-declare-pakistan-a-terrorist-nation/">सिब्बल

की अमित शाह से अपील, पाकिस्तान को आतंकी राष्ट्र घोषित करें