पहलगाम हमला, 10 हजार होटल बुकिंग कैंसल,पर्यटकों के लिए स्पेशल ट्रेन

NewDelhi :  पिछले 24 घंटे में श्रीनगर, पहलगाम, सोनमर्ग सहित अन्य मशहूर पर्यटन स्थलों के होटलों की होने की खबर है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कल मंगलवार दोपहर हुए  आतंकी हमले के बाद पर्यटकों में हड़कंप मच गया है, पर्यटक जल्द से जल्द कश्मीर से बाहर निकल जाना चाहते है. खबर है कि यहां से अधिकतक पर्यटक  हिमाचल प्रदेश के शिमला और कुल्लू-मनाली जगहों पर जा रहे हैं. यहां  होटलों में बुकिंग के लिए टूरिस्ट जानकारी हासिल करने में लग गये हैं इसकी  पुष्टि फेडरेशन ऑफ हिमाचल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने की है. बता दें कि पहलगाम का बैसरन घाटी में कल दोपहर लश्करे तैयबा के चार आतंकियों ने पर्यटन के समूह पर हमला कर 27 पर्यटकों की हत्या कर दी. इस आतंकी हमले से टूरिस्टों में दहशत फैल गयी है.  और वे जल्द से जल्द जम्मू-कश्मीर छोड़ना चाहते हैं. इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स के नासिर शाह ने कहा कि वे लगातार बुकिंग कैंसिल करने की कॉल्स रिसीव कर रहे हैं. अधिकारियों ने कहा कि यह पहली बार है, जब किसी समुदाय के पर्यटकों को निशाना बनाया गया है. एक खबर यह भी है कि आतंकी हमले के बाद गोवा के 50 से अधिक पर्यटक श्रीनगर के होटलों में फंसे हुए हैं. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. श्रीनगर एयरपोर्ट और आसपास के रेलवे स्टेशनों पर अचानक पर्यटकों की भीड़ बढ़ गयी है. एयरलाइन्स कंपनियों द्वारा श्रीनगर एयरपोर्ट से कुछ विशेष उड़ानें शुरू किये जाने की खबर है. रेलवे ने भी फंसे हुए यात्रियों को निकालने का कवायद शुरू कर दी है.  रेलवे ने एक हेल्पलाइन शुरू की है. रेलवे ने श्री माता वैष्णो देवी कटरा और दिल्ली के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. स्पेशल ट्रेन कटरा से नयी दिल्ली के लिए आज बुधवार रात 9:20 बजे रवाना होगी.  ट्रेन संख्या 04612 एकतरफा विशेष रिजर्व ट्रेन होगी. यह ट्रेन केवल एक दिन के लिए चलेगी. इसका मकसद कश्मीर में फंसे यात्रियों को वहां से   निकालना है. इस ट्रेन में 18 कोच होंगे. इनमें  7 सामान्य, 8 स्लीपर और 3 वातानुकूलित कोच होंगे. इसे भी पढ़ें : रक्षा">https://lagatar.in/defense-ministry-high-level-meeting-army-navy-air-force-on-high-alert/">रक्षा

मंत्रालय: हाई लेवल मीटिंग,सेना, नौसेना, वायु सेना हाई अलर्ट पर