माैखिक हटाया, बकाया भी नहीं दिया
बहुत से लोगों को बकाया राशि का भुगतान भी नहीं किया गया. सभी को मौखिक रूप से हटाया गया है. वहीं पलामू जिले में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट के प्रशिक्षित लोगों को न रखकर दूसरे ट्रेड से आईटीआई के अहर्ता रखने वाले को ऑक्सीजन प्लांट का रख-रखाव और संचालन कराया जा रहा है, जो आने वाले समय में कभी भी घातक सिद्ध हो सकता है.क्या कहते हैं पीएसए ऑक्सीजन प्लांट के प्रशिक्षित ऑपरेटर
[caption id="attachment_585513" align="alignleft" width="107"]alt="गुड्डू यादव" width="107" height="107" /> गुड्डू यादव[/caption] पीएसए ऑक्सीजन प्लांट देवघर के प्रशिक्षित ऑपरेटर गुड्डू यादव का कहना है कि हम लोगों को 180 दिन का प्रशिक्षण दिया गया, जिसका ओजीटी के माध्यम से परीक्षा लिया गया था. हमलोग परीक्षा पास किए. पास होने का प्रमाण पत्र भी मिला है, लेकिन हमलोगों को पीएसए ऑक्सीजन प्लांट में काम की व्यवस्था नहीं की गई, इसलिए हमलोग चाहते हैं कि झारखंड सरकार पद स्वीकृत करते हुए पारिश्रमिक के लिए बजट में प्रावधान करे और हमलोगों को जल्द से जल्द पीएसए प्लांट में कार्य करने की व्यवस्था करें. [caption id="attachment_585517" align="alignleft" width="99"]
alt="सूरज कुमार" width="99" height="126" /> सूरज कुमार[/caption] पीएसए ऑक्सीजन प्लांट पाकुड़ के ऑपरेटर सूरज कुमार का कहना है कि झारखंड के सभी जिलों में मुख्य अस्पताल में पीएसए प्लांट लगाया गया है. हमलोग प्रशिक्षण प्राप्त हैं और हम लोगों को सरकार पद सृजन एवं वेतन के लिए बजट में प्रावधान करें. पीएसए ऑक्सीजन प्लांट पलामू के ऑपरेटर सुनील यादव का कहना है कि मुझे पत्र देकर हुसैनाबाद [caption id="attachment_585516" align="alignright" width="121"]
alt="सुनील यादव" width="121" height="145" /> सुनील यादव[/caption] अनुमंडलीय अस्पताल में योगदान लिया गया. मुझसे ज्यादा कार्य भी लिया और पारिश्रमिक का भुगतान भी नहीं किया गया. मौखिक रूप से हटा दिया गया, इसलिए सरकार से हमारी यह मांग है कि हमलोगों को जल्द से जल्द पारिश्रमिक भुगतान करते हुए पुनः योगदान कराने की व्यवस्था की जाए. [caption id="attachment_585514" align="alignleft" width="106"]
alt="सोनू पटेल" width="106" height="132" /> सोनू पटेल[/caption] पीएसए ऑक्सीजन प्लांट हुसैनाबाद के ऑपरेटर सोनू पटेल का कहना है कि सरकार हमलोगों के साथ न्याय संगत कार्य नहीं कर रही है. इसलिए हमलोग पीएस ऑक्सीजन प्लांट में योगदान कर कार्य नहीं कर पा रहे हैं. सरकार हमलोगों के लिए पद सृजन के साथ-साथ पारिश्रमिक के लिए बजट में प्रावधान करे. पीएसए ऑक्सीजन प्लांट चाईबासा के ऑपरेटर सुनील कुमार महतो का कहना है कि कि हमलोग सिविल [caption id="attachment_585515" align="alignright" width="97"]
alt="सुनील कुमार महतो" width="97" height="127" /> सुनील कुमार महतो[/caption] सर्जन के पत्र के माध्यम से मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में योगदान दिये थे. 2022 में 5 माह के लगभग कार्य किया और हमलोगों को श्रम विभाग के द्वारा निर्धारित पारिश्रमिक का भुगतान कर हमलोगों को पत्र के माध्यम से यह बताया गया कि भारत सरकार द्वारा भुगतान हेतु राशि उपलब्ध नहीं कराई गई, जिसके कारण आप लोगों को कार्यमुक्त किया जाता है. सरकार से यह मांग है कि जल्द से जल्द हम लोगों को भी ऐसे ऑक्सीजन प्लांट में कार्य करने के लिए पद सृजन करते हुए पारिश्रमिक के लिए बजट में प्रावधान किया जाए. [wpse_comments_template]