सरकार का कहना है कि वह पाकिस्तान अधिकारी कुछ ऐसी अवांछित गतिविधियों में शामिल था, जो उसके पद के हिसाब से ठीक नहीं थीं. खबर है कि सरकार ने उस अधिकारी को 24 घंटे के अंदर भारत छोड़ने का आदेश दिया है. आज पाकिस्तान हाई कमीशन के Charge d Affaires को इस संबंध में एक Demarche जारी किया गया है. Demarche का अर्थ यह है कि सरकार ने इस मामले में पाकिस्तान से औपचारिक रूप से विरोध जताया है. सरकार ने साफ कहा है कि ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं हैं. यह घटना ऐसे समय में घटी है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर हैं. याद करें कि पहलगाम हमले के बाद भारत ने `ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और POK में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया है. इसे भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/pakistan-scared-by-pm-modis-speech-said-we-have-broken-ties-with-terrorism/">पीएमThe Government of India has declared a Pakistani official, working at the Pakistan High Commission in New Delhi, persona non grata for indulging in activities not in keeping with his official status in India. The official has been asked to leave India within 24 hours. Charge d’… pic.twitter.com/0kS1Hg2lXJ
">https://t.co/0kS1Hg2lXJ">pic.twitter.com/0kS1Hg2lXJ
— ANI (@ANI) May">https://twitter.com/ANI/status/1922305432632328302?ref_src=twsrc%5Etfw">May
13, 2025
मोदी के संबोधन से डरा पाक,कहा,हमने आतंकवाद से संबंध तोड़ दिये हैं