में एस जयशंकर ने बूचा नरसंहार पर कहा, खून बहाकर, मासूमों को मारकर समाधान नहीं निकल सकता
इस केस पर फैसला देना चाहते हैं
डिप्टी स्पीकर ने इमरान खान सरकार के खिलाफ आये अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया था. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस Umer Ata Bandyal ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि सुनवाई में हो रही देरी से ऐसा समझा जा रहा है कि कोर्ट इसमें देरी कर रहा है. पाकिस्तान के राजनीतिक संकट को लेकर पाकिस्तान के चीफ जस्टिस Ata Bandyal ने कहा है कि वह आज इस केस पर फैसला देना चाहते हैं. कहा कि MQM, Tehreek-e-Labeek, PTM, Jamaat-e-Islami को इस केस में पार्टी नहीं माना गया है. इस क्रम में इमरान की पार्टी के वकील Babar Awan ने कहा कि Rah-e-Haq पार्टी और BAP भी संसद का तो हिस्सा हैं लेकिन केस का हिस्सा नहीं हैं. इसे भी पढ़ें : कांग्रेस">https://lagatar.in/in-the-congress-parliamentary-party-meeting-sonia-gandhi-said-modi-government-is-destroying-the-socio-communal-harmony-of-the-country/">कांग्रेससंसदीय दल की बैठक में सोनिया गांधी ने कहा, देश का सामाजिक-सांप्रदायिक सौहार्द्र खत्म कर रही है मोदी सरकार