हालांकि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अपने एक अलग बयान में कहा कि दोनों देशों के पास परमाणु हथियार होने के बावजूद, परमाणु युद्ध की आशंका नहीं है. रक्षा मंत्री के इस बयान को तनाव कम करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है.उल्लेखनीय है कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत व पाकिस्तान के बीच राजनयिक व सैन्य तनाव बढ़ गया है. भारत में पहलगाम हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, जबकि पाकिस्तान इस घटना को भारत की आंतरिक सुरक्षा की विफलता बता रहा है. पाकिस्तान के रेल मंत्री के बयान के बाद रक्षा विशेषज्ञों ने इसे पाकिस्तान की गीदड़ भभकी बताया है. दोनों देश के पास परमाणु हथियार हैं. परमाणु युद्ध के विश्वव्यापी परिणाम होंगे. आज के दौर में परमाणु हमले की आशंका बहुत ही कम है. अगर ऐसा होता है तो दोनों देशों में तबाही तय है.
पाकिस्तान ने दी परमाणु हमले की धमकी, विशेषज्ञ बोले-गिदड़ भभकी
Lagatar Desk Ranchi : पहलगाम में आतंकियों द्वारा 26 पर्यटकों की हत्या के बाद देश भर में गुस्से का माहौल है. भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच तरह की कार्रवाई की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकियों को मिट्टी में मिला देने की बात कही. दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. इस बीच पाकिस्तान सरकार के एक मंत्री ने रविवार (27 अप्रैल) को परमाणु हमले की धमकी दे डाली है. इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के रेल मंत्री हनीफ अब्बासी ने भारत पर परमाणु हमले की धमकी दे ही है. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान के पास 130 परमाणु हथियार, गौरी, शाहीन, गजनवी जैसी मिसाइलें हैं. ये हथियार चौक-चौराहों पर सजाने के लिए नहीं हैं, बल्कि भारत के लिए हैं. हनीफ अब्बासी ने भारत द्वारा पानी रोकने पर पूर्ण युद्ध की चेतावनी भी दी है.