पाकिस्तानी सांसद ने पीएम शहबाज शरीफ को बुजदिल करार दिया, वीडिया वायरल

NewDelhi : भारत द्वारा छह-सात मई की दरिमयानी रात को सफलतापूर्वक अंजाम दिये गये ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने भारत पर हमले की नाकाम कोशिश की, इसके बाद पूरी दुनिया में पड़ोसी देश का मजाक उड़ रहा है. बता दें कि पाकिस्तानी संसद के अंदर का एक वीडिया सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांसद अपने प्रधानमंत्री(शहबाज शरीफ) को डरपोक और बुजदिल करार दे रहा है. भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद से पाकिस्तानी सांसद अपनी ही सरकार पर हमलावर हैं. आज शुक्रवार को एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सांसद शाहिद खट्टर शहबाज सरकार को खरीखोटी सुना रहे हैं. सांसद शाहिद खट्टर पीएम शहबाज शरीफ को बुजदिल कहते सुने जा सकते हैं. पाकिस्तानी सांसद ने कह, हमारे पीएम तो भारत के प्रधानमंत्री मोदी का नाम भी नहीं ले सकते हैं, उन्हें डर लगता है. ऐसा पीएम या लीडर अपनी सेना को क्या पैगाम दे सकता है, पाकिस्तानी सांसद ने  कहा कि इस समय सीमा पर खड़ा फौजी हमारी तरफ उम्मीद से देख रहा है. देश का प्रधानमंत्री आईना होता है. फौजी उसकी तरफ देख रहा है कि हमारा नेता दिलेरी से मुकाबला करेगा. उन्होंने कहा कि जब देश का प्रधानमंत्री बुजदिल हो.. मोदी का नाम तक न ले पा/s वो बॉर्डर पर खड़े फौजी को क्या पैगाम देगा? जान लें कि कल गुरुवार रात पाकिस्तान ने भारत पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने उसके सभी मिसाइल मार गिराये. खबर है कि सेना ने दो F-16 फाइटर जेट समेत पाकिस्तान के 4 फाइटर जेट मार गिराये. इतना ही नहीं, पाकिस्तान के पंजाब में एयरबर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (AWACS) विमान को भी नष्ट कर दिया गया है. पाकिस्तान का AWACS तबाह होने से पाकिस्तान एक तरह से अंधा हो गया है, भारत के हमलों क कारण पाकिस्तान के कई शहरों में धुआं ही धुआं नजर आ रहा है. लाहौर, इस्लामाबाद, कराची, सियालकोट और बहावलपुर में भारी नुकसान की खबर है. इसे भी पढ़ें : अमेरिका">https://lagatar.in/america-is-worried-that-operation-sindoor-may-turn-into-a-nuclear-conflict/">अमेरिका

चिंतित, परमाणु संघर्ष में न बदल जाये ऑपरेशन सिंदूर…