Pakur : समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में शुक्रवार 17 मार्च को डीसी वरूण रंजन ने मृत सरकारी सेवक के आश्रित को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र सौंपा. एसडीओ कार्यालय पाकुड़ में लिपिक के पद पर पदस्थापित स्वर्गीय आलोक कुमार घोष की बेटी आकांक्षा आर्या को एसडीओ कार्यालय पाकुड़ में निम्नवर्गीय लिपिक के पद पर नियुक्त किया गया. नियुक्ति पत्र देने के दौरान डीसी ने अनुशासित होकर कार्य करने और अपने कर्तव्य के प्रति हमेशा सजग रहने को कहा. मौके पर जिला स्थापना उप समाहर्ता विकास कुमार त्रिवेदी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ.चंदन उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/pakur-dc-stopped-amaldahi-chos-salary-on-zero-institutional-delivery/">यह
भी पढ़ें : पाकुड़ : ज़ीरो संस्थागत प्रसव पर डीसी ने रोका अमलादही सीएचओ का वेतन [wpse_comments_template]