पाकुड़ : पांच बच्चों ने बनाई मां दुर्गा की छोटी सी प्रतिमा

Pakur : दुर्गा पूजा के मौके पर पूजा पंडालों और पंडालों में स्थापित आदिशक्ति की प्रतिमा को देखने के लिए हुजूम उमड़ता है. हाल के दशक में थीम आधारित पूजा पंडाल और प्रतिमा बनाये जा रहे हैं. वहीं इस बार थीम वाले पूजा पंडालों के बीच पाकुड़ नगर के बागती पाड़ा में नन्हा सा पंडाल भी लोगों का एक अलग ही थीम की अनुभूति दे रहा है.

पांच नन्हें मुन्हों का नन्हा पंडाल

बागती पाड़ा में पांच नन्हें बच्चों ने एक छोटा सा पंडाल बनाकर दुर्गा पूजा शुरु किया है. पंडाल के साथ-साथ मां दुर्गा की नन्ही सुंदर प्रतिमा का निर्माण भी इन्हीं बच्चों ने किया है. दरअसल खेल-खेल में बच्चों के मन में मां दुर्गा की प्रतिमा बनाने का विचार आ गया. बस क्या था. धुन के पक्के बच्चों ने कच्चे हाथों से ही प्रतिमा बनाने में जुट गये. श्याम मंडल टीम लीडर बना और शिवम बागती, कौशिक राय, सूरज राय और निर्मल सिंह उसके हाथ बटाने में लग गये. प्रतिमा जब रूप लेने लगी तो इसकी खूबसूरती देखकर बच्चो के उत्साह और उल्लास की सीमा नहीं रही. [caption id="attachment_437494" align="alignnone" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/BACCHA-TEAM-300x291.jpg"

alt="" width="300" height="291" /> पंडाल के साथ बच्चे[/caption] जब प्रतिमा ने आकार ले लिया तो बच्चो ने पूजा करने का भी इरादा बना लिया. जैसे प्रतिमा तैयार हुई वैसे ही छोटे सा पंडाल भी तैयार हो गया. फिर बच्चों ने अपने हाथों गढ़ी प्रतिमा को स्थापित कर पूजा भी शुरु कर दिया. लोग नन्हें पंडाल और प्रतिमा के साथ बच्चों के इस लगन और भाव की भी जमकर सराहना कर रहे हैं. इन बच्चों की उम्र 6 से 8 साल के बीच है. यह">https://lagatar.in/pakur-jmm-celebrates-second-death-anniversary-of-former-minister-haji-hussain-ansari/">यह

भी पढ़ें : पाकुड़ :  झामुमो ने पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी की मनायी दूसरी पुण्यतिथि [wpse_comments_template]