Medininagar: मेदिनीनगर मेडिकल अस्पताल कॉलेज (एमआरएमसीएच) से हत्याकांड का एक कैदी फरार हो गया. कैदी सुरक्षा में तैनात जवान को धक्का देकर भाग निकला. घटना शुक्रवार सुबह 6.30 बजे से सात बजे के आसपास हुई. घटना के बाद जेल से लेकर अस्पताल महकमे में हड़कंप मच गया है. जेल से इस संबंध में कोर्ट को जानकारी दे दी गई है. जिस तरह से यह घटना हुई, उससे स्पष्ट होता है सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही का फायदा उठाते हुए कैदी मौके से भाग निकला. कैदी को भगाए जाने की भी आशंका है. घटना की जानकारी देता जवान दिनेश कुमार फरार आरोपी की पहचान पाटन निवासी ऋषिकेश कुमार दुबे के रूप में हुई है. वह दिसंबर 2023 से हत्या के आरोप में जेल में बंद था. खांसी एवं सांस लेने में तकलीफ होने पर 30 जनवरी को उसे एमआरएमसीएच अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था. जहां डॉक्टरों के देखरेख में इलाज किया जा रहा था. मेदिनीनगर सेंट्रल जेल के अधीक्षक भगीरथ करजी के अनुसार ऋषिकेश पिछले 9 दिनों से अस्पताल के कैदी वार्ड में इलाज करा रहा था. घटना उस समय हुई, जब वह सुबह के समय हाथ मुंह धोने के लिए वार्ड के बाहर गया. कैदी वार्ड में पीने के पानी और हाथ मुंह धोने की सुविधाएं गेट के बाहर होने के कारण, कैदियों को नियमित रूप से बाहर जाना पड़ता है. सुरक्षा में तैनात जवान दिनेश कुमार ने बताया कि कैदी वार्ड में पानी की सुविधा नहीं रहने के कारण कैदी ऋषिकेश को बाहर मुंह हाथ धोने के लिए निकाला गया था. इसी बीच वह उसे धक्का देकर फरार हो गया. कैदी वार्ड की सुरक्षा में दो जवानों की डयूटी रहती है. शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि घटना की जानकारी दोपहर डेढ बजे दी गई. पुलिस टीम फरार कैदी की तलाश में जुटी हुई है. एमआरएमसीएच के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. आरके रंजन के अनुसार कैदी ऋषिकेश कुमार दुबे को भर्ती करके इलाज नहीं किया जा रहा था. कप्पाउंडर सरोज इलाज करवा रहा था. जो भी कागजात बने थे, उसे जब्त कर लिया गया है. इसे भी पढ़ें – राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-holds-press-conference-with-sanjay-raut-supriya-sule-alleges-manipulation-in-maharashtra-election-results/">राहुल
गांधी ने संजय राउत, सुप्रिया सुले के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की, लगाया आरोप , महाराष्ट्र चुनाव के रिजल्ट में गड़बड़ी की गयी हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3