पलामूः फंदे से झूलता मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस

Medininagar : पलामू जिले के पांडू थाना क्षेत्र के महुगांवा गांव में एक महिला का शव घर के कमरे में फंदे से झूलता मिला. मृतका की पहचान महुगांवा निवासी एकवन सोनी की पत्नी सोनी कुमारी (27 वर्ष)  के रूप में हुई है. सूचना मिलते ही पांडू थाना प्रभारी विगेश कुमार राय दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया.

 थाना प्रभारी ने बताया कि महिला ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच-पड़ताल कर रही है.