Medininagar: जिस जगह पर पहले से सड़क बनी है वहीं पर फिर से निर्माण कराया जा रहा है. इसे लेकर पलामू एनआरपी विभाग इन दिनों चर्चा में है. मामला सदर प्रखंड के जोरकट का है. जहां कुछ साल पहले करोड़ों की लागत से कालीकरण सड़क का निर्माण किया गया था. एनआरपी विभाग द्वारा उसी जगह पर अब दूसरा रोड बनाया जा रहा है. सड़क निर्माण की लागत करीब 92 लाख बतायी जा रही है. जिसे दो भागो में पीएससी सड़क निर्माण कराया जा रहा है. इस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं ग्रामीणों ने इसकी सूचना डीसी शशि रंजन को भी दी है. जिस पर डीसी ने संज्ञान लेते हुए एक जांच टीम गठित कर सड़क निर्माण को तत्काल बंद कर दिया है. डीसी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. विधायक आलोक कुमार चौरसिया ने जिला प्रशासन से सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि कैसे एक ही जगह पर दो सड़क बनाया जा रहा है. इसकी जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर विभागीय सचिव से मिलेंगे व शामिल पदाधिकारियों पर कार्रवाई की मांग करेंगे. इसे भी पढ़ें- ICSE">https://lagatar.in/icse-2025-10th-12th-board-results-released-girls-outperform-boys/">ICSE
2025 : 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने मारी बाजी