गाइडलाइन के अनुसार काम करने दिया निर्देश
बैठक के दौरान डोभा निर्माण, वर्मी कंपोस्ट, 15वें वित्त योजना, सोखता, रेनवाटर और जलमीनार योजना की भी समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने गाइडलाइन के मुताबिक काम करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने दीदी बाड़ी योजना योजना में तेजी लाने का निर्देश दिया. देखें वीडियो- प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने कहा कि अधूरे आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण करें. आवास योजना में वैसे लोगों का चयन करें जो वास्तव में योग्य है. जलमीनार योजना का चयन इस तरह करें कि ज्यादा से ज्यादा घरों तक लोगों को पानी मुहैया करायी जा सके. मौके पर उपायुक्त ने नावा बाजार प्रखंड कार्यालय में पार्किंग बनवाने की भी हरी झंडी दे दी. इस दौरान कोविड-19 संबंधित सभी प्रोटोकॉल का पालन किया गया. इसे भी पढ़ें-भवन">https://lagatar.in/this-is-arbitrary-in-the-building-construction-department-half-work-is-completed-before-the-tender-watch-video/25930/">भवननिर्माण विभाग में ऐसे चलता है खेल, टेंडर से पहले ही पूरा हो जाता है आधा काम,देखें वीडियो