- हैदरनगर पुलिस ने खनन विभाग को दी जानकारी
- बालू तस्करों के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई : थाना प्रभारी
Hussainabad (Palamu) : पलामू पुलिस लगातार अवैध बालू तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में हैदरनगर पुलिस ने बुधवार रात हैदरनगर पंसा मुख्य पथ पर अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त किया. हालांकि पुलिस को देख ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. पुलिस जब्त ट्रैक्टर को अपने साथ थाना ले आयी है और खनन विभाग के पदाधिकारी को इसकी सूचना दे दी है. ताकि वह आगे की कार्रवाई कर सके. थाना प्रभारी अफजल अंसारी ने बताया कि कोयल व सोन नदी से अवैध खनन कर बालू की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. [wpse_comments_template]