पलामू: आईजी ने किया इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और एक दरोगा को निलंबित

Palamu: पलामू रेंज के आईजी राज कुमार लकड़ा ने गढ़वा के एक इंस्पेक्टर, एक सब इंस्पेक्टर और एक दरोगा को निलंबित कर दिया है. दहेज प्रताड़ना के एक मामले में लापरवाही बरतने पर गढ़वा इंस्पेक्टर चंदन कुमार सिंह, भवनाथपुर थानेदार सतीश कुमार महतो, सब इंस्पेक्टर राम प्रसाद इंदिवर को निलंबित कर दिया गया है. दरअसल गढ़वा के भवनाथपुर में कांड संख्या 63/22 की समीक्षा के दौरान लापरवाही बरती गई थी. रजनी सिंह नाम की महिला ने अपने सुरालवालों पर आईपीसी की धारा 323, 498 (ए),  504, 506, और 34 के तहत मामला दर्ज कराया था. वहीं इन सभी अधिकारियों पर आरोप है की केस के अनुसंधान में इन्होंने लापरवाही बरती जिसके बाद इन्हें निलंबित किया गया.
इसे भी पढ़ें: चांडिल">https://lagatar.in/chandil-cpl-final-today-winner-will-get-70-thousand-cash-and-trophy/">चांडिल

: सीपीएल का फाइनल आज, विजेता को मिलेगा 70 हजार नकद व ट्रॉफी
[wpse_comments_template]