पलामूः माटीकला बोर्ड कार्यालय में पनशाला का उद्घाटन
Medininagar : पलामू जिले में प्रचंड गर्मी से आम जनजीवन हल्कान है. भूगर्भीय जलस्तर नीचे चले जाने के कारण चापानल देने लगे हैं. ऐसे में सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से शहर आने वाले लोगों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ता है या फिर बोतलबंद पानी खरीद कर प्यास बुझानी पड़ती है. मजदूरों, रिक्शा चालकों व टेंपो चालकों को हो रही पीने के पानी की समस्या को देखते हुए झारखंड माटी कला बोर्ड के प्रमंडलीय कार्यालय को-ऑपरेटिव बिल्डिंग में गुरुवार को पनशाला शुरू की गई. माटी कला बोर्ड के सदस्य अविनाश देव नेपनशाला का उद्घाटन एक मजदूर से करवाया. उन्होंने बताया कि हमारी कोशिश है कि यह पनशाला सालों भर चलती रही. उन्होंने निगम क्षेत्र में पनशाला खोलने वालों को को मुफ्त घड़ा उपलब्ध कराने की घोषणा की.