पलामू: म्यूटेशन में देरी के जिम्मेदार सदर व पांकी सीओ पर जुर्माना लगाने का निर्देश

डीसी की समीक्षा बैठक मैं विभागों को राजस्व वसूली में तेजी लाने का आदेश

Medininagar : पलामू डीसी समीरा एस ने सभी विभागों को राजस्व वसूली में तेजी लाने का आदेश दिया है. साथ ही सदर व पांकी अंचल कर्यालय में दाखिल खारिज व म्यूटेशन के आवेदन लटकाने व काफी देरी करने पर नराजगी जताते हुए दोनों अंचल के सीओ पर जुर्माना लगाने का निर्देश दिया है. डीसी मंगलवार समाहरणालय सभागार में राजस्व से संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. संबंधित अधिकारियों के कहा कि राजस्व उगाही की सभी बाधाओं को दूर करते हुए लक्ष्य के प्रति केंद्रित रहें. लोगों को कर भुगतान के लिए प्रेरित करें. 

खनन क्षेत्र में राजस्व वसूली में तेजी लाएं

खनन विभाग की समीक्षा में पाया गया कि चालू वित्तीय वर्ष में अब तक वार्षिक लक्ष्य अप्राप्त है. पिछले साल की तुलना अब तक महज 13 प्रतिशत वसूली की गई है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में खनन विभाग का वार्षिक लक्ष्य 41357 लाख रुपये का था, डीसी ने खान निरीक्षक को राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया. परिवहन विभाग को वर्तमान वित्तीय वर्ष में 7608.30 लाख रुपये की वसूली का लक्ष्य दिया गया है. जिसके विरुद्ध अब तक 2230.59 लाख रुपये की वसूली हुई है. डीसी ने डीटीओ से कहा कि अगले माह होने वाली सड़क सुरक्षा की मीटिंग में यह आंकड़ा बढ़ा होना चाहिए.

उत्पाद अधीक्षक को लगातार छापेमारी करने का निर्देश

उत्पाद विभाग की समीक्षा के दौरान उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि  विभाग को 14000 लाख रुपए वसूली का वार्षिक लक्ष्य दिया गया है. जिसके विरुद्ध जून माह तक 3117.01 लाख रुपये की वसूली कर ली गयी है, जो लक्ष्य का 22 प्रतिशत है. डीसी ने उत्पाद अधीक्षक को लगातार छापेमारी करने का निर्देश दिया. इसी तरह अवर निबंधन, राष्ट्रीय बचत विभाग, नगर निगम, विद्युत विभाग की भी समीक्षा की गयी. बैठक में अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, सदर व छत्तरपुर एसडीओ, तीनों भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, सभी सीओ समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.