पलामू : शराब माफिया जीतेंद्र पासवान गिरफ्तार, लाखों की अवैध शराब जब्त

Medininagar : पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के कुंदरी स्थित घर में छापेमारी कर पुलिस ने शराब माफिया जीतेंद्र पासवान को गिरफ्तार किया है. उसके घर से लाखों रुपए की अवैध शराब व शराब बनाने वाली सामग्री भी जब्त की गई है. शराब व शराब बनाने वाली सामग्री घर के अंदर बेडरूम में तहखाना से बरामद की गई. दरअसल पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि कुंदरी इलाके में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है और इसका निर्माण भी किया जा रहा है. इसी सूचना के आलोक में थाना प्रभारी लालजी के नेतृत्व में पुलिस ने जीतेंद्र पासवान के घर में छापेमारी की. पूरे घर की तलाशी के दौरान कुछ भी नहीं मिला. सब कुछ सामान्य दिख रहा था. इसी क्रम में पुलिस ने जब जीतेंद्र के बेडरूम में लगे ट्रंक को हटाया तो टाइल्स में हुक लगा हुआ था. हुक हटाने पर अंदर तहखाना दिखा. तहखाने के अंदर भारी मात्रा में देसी और अंग्रेजी शराब रखी हुई थी. इसके बाद पुलिस ने से जितेंद्र पासवान को गिरफ्तार कर लिया. यह भी पढ़ें : बाबूलाल">https://lagatar.in/babulal-wrote-a-letter-to-cm-and-said-make-jsca-elections-transparent-and-fair/">बाबूलाल

ने CM को पत्र लिख कहा – JSCA चुनाव पारदर्शी व निष्पक्ष कराएं