पलामूः विधायक शशिभूषण मेहता ने 10 सड़कों का किया शिलान्यास

Medininagar : पांकी विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने शुक्रवार को लेस्लीगंज प्रखंड में दस सड़कों का शिलान्यास किया. गेठा गांव में  आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने ग्रमीणों से काम की गुणवत्ता पर ध्यान देने की अपील की. इस दौरान विधायक ने राजोगाड़ी से बासदोहर मुख्य सड़क का शिलान्यास किया. इसी तरह परसिया मोड़ से बौराखाड़ तक, दारूडीह रोड से लोहर तक, अंबेडकर चौक से जुरू तक, पीडब्ल्यूडी रोड से सोनेसराय तक, साहद से ओरियाकला तक, राजोगाड़ी रोड से खैराट तक, मूरूमुसी से बनुआ तक, रामसागर से फुलांग तक और दिदरी सांगबार से गोराडीह मोड़ तक सड़क निर्माण का शिलान्यास किया.

विधायक ने संवेदक को गुणवत्तापूर्ण काम करने का निर्देश दिया. कहा कि सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा. कार्य में लापरवाही बरतने पर संवेदक के खिलाफ कार्रवाई हेगी. विधायक ने कहा कि पूर्व के जनप्रतिनिधि ने 15 वर्षों तक विकास के नाम पर जनता के साथ सिर्फ छलावा किया है. यही कारण है कि पांकी विधानसभा में विकास नहीं हुआ था. विधायक ने एक सवाल के जवाब में कहा कि दो माह के अंदर पांकी विधानसभा क्षेत्र में 50 से 60 सड़कों का शिलान्यास किया जाएगा. क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जाएगा. मौके पर प्रोफेसर बच्चन ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि सुनील कुशवाहा, सागंबार मुखिया गिता देवी, अधिवक्ता लाला प्रसाद यादव,निर्मल मेहता, समाजसेवी विरेन्द्र मेहता, दिलीप मेहता सहित अन्य लोग उपस्थित थे.