पलामू : मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में  लगाया जा रहा है आधुनिक फायर फाइटिंग सिस्टम

Medininagar (Palamu) : मेदिनीराय मेडिकल कालेज अस्पताल में आगलगी की घटना से निपटने सक्षम हो जायेगा. इसके लिए आधुनिक फायर फाइटिंग सिस्मट लगाया जा रहा है. अस्पताल में प्रतिदिन करीब तीन से चार सौ मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं. अस्पताल में भर्ती मरीजों के अलावा स्वजनों की संख्या भी करीब 90 से 100 के आसपास रहती है.आगजनी से निपटने के लिए सुरक्षा कवच मजबूत किया जा रहा है. अगलगी की आपात स्थिति से निपटने के लिए आधुनिक फायर फाइटिंग सिस्टम लगाने का कार्य अंतिम चरण में है. मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भवन की छत पर लगाए जा रहे इस सिस्टम पर लाखों रुपए खर्च होंगे. यह सिस्टम लगने के बाद मामूली सी भी इस तरह की घटना हुई तो उसके धुएं से तुरंत पूरे अस्पताल में सायरन बज उठेगा. अस्पताल परिसर में कोई भी व्यक्ति धूम्रपान तक नहीं कर पाएगा. इसे भी पढ़ें-गढ़वा:">https://lagatar.in/garhwa-womens-help-desk-started-in-bhavnathpur-police-station/">गढ़वा:

भवनाथपुर थाने में महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत

कई कमरे हो सकते हैं कवर, हजारों लीटर पानी की रहेगी क्षमता 

वाटर हाईड्रेंट के साथ स्माक डिटेक्टर युक्त फायर सेफ्टी सिस्टम से कई कमरे कवर हो सकते हैं. इसमें दस हजार लीटर पानी क्षमता के लिए अस्पताल की छत पर पांच पीवीसी टैंक के साथ पैनल सिस्टम व एक मोटर लगेगी. एक टैंक की क्षमता दो हजार लीटर की होगी. यह पानी अस्पताल बिल्डिंग में पानी आपूर्ति वाली टंकी से जुड़ा रहेगा. इस तरह से यह पानी सामान्य तौर पर भी काम आ सकेगा. प्रथम चरण में महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, आईसीयू, आपरेशन थिएटर, प्रसव कक्ष वार्ड आदि क्षेत्र कवर होगा. इसे भी पढ़ें-बोकारो">https://lagatar.in/bank-workers-demonstrated-for-two-day-strike/">बोकारो

में बैंककर्मियों ने किया प्रदर्शन

प्रमंडल का सबसे बड़ा अस्पताल

अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरडी नागेश ने कहा कि मेदिनीराय मेडिकल कालेज अस्पताल पलामू प्रमंडल का सबसे बड़ा अस्पताल है. सुरक्षा के लिहाज से आधुनिक फायर फाइटिंग सिस्टम का लगना जरूरी है. हर दिन हजारों मरीज व स्वजन यहां आते हैं. उनकी सुरक्षा की जिम्मेवारी प्रबंधन निभा रहा है. हरेक अस्पताल व बड़े भवनों में फायर फाइटिंग सिस्टम लगाया जाना चाहिए. [wpse_comments_template]