पलामू : पांकी विधायक ने ग्रामीणों के साथ की बैठक, सीबीएसई पैटर्न पर विद्यालय खोलने की इच्छा जतायी

Mukesh Kumar Satbarwa (Palamu) : पांकी  विधायक कुशवाहा डॉक्टर शशिभूषण मेहता ने रविवार की शाम एरूआ के ग्रामीणों के  साथ बैठक की. गांव में प्लस टू सीबीएसई पैटर्न पर विद्यालय खोलने की इच्छा जाहिर की है.बताते चलें कि  ग्रामीणों ने करीब 3 एकड़ जमीन एआईडी संस्था को दान में दी है. यह सात साल का प्रोजेक्ट था. सात साल पूरा होने के बाद  एआईडी से फंड आना बंद हो गया. एआईडी से फंड बंद होंने के बाद इसमें पढ़ा रहे शिक्षकों ने पढ़ाई जारी रखने का निर्णय लिया. शिक्षकों ने किसी प्रकार 2007 तक पढ़ाई जारी रखी. आर्थिक स्थिति खराब होंने के कारण शिक्षकों ने स्कूल को बंद कर दिया. तब से यह स्कूल बंद है. इसे भी पढ़ें-गढ़वा:">https://lagatar.in/garhwa-notice-to-the-head-of-koljhiki-panchayat-regarding-rotting-of-rice/">गढ़वा:

चावल सड़ने के मामले को लेकर कोलझिकी पंचायत की मुखिया को नोटिस
एआईडी द्वारा स्कूल खोले जाने के बाद शिक्षा का स्तर बढ़ा था.पर स्कूल बंद होने के बाद की स्थिति कमोबेश ठीक नहीं है, पर शिक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता आयी है.इसी बंद पड़े विद्यालय को खोलने के लिए पांकी विधायक कुशवाहा डॉक्टर शशिभूषण मेहता ने वहां के ग्रामीणों तथा जमीन दानदाताओं के साथ बैठक की. डॉ. मेहता ने लोगों से कहा कि अगर यह जमीन स्कूल भवन हमें मिल जाता है, तो यहां पर प्लस टू तक स्कूल चालू होगा. साथ में आवासीय व्यवस्था भी होगी. इसे भी पढ़ें-कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-on-the-first-day-of-the-campaign-the-second-dose-of-corona-was-given-to-1653-teenagers/">कोडरमा

:  महाअभियान के पहले दिन 1653 किशोर-किशोरियों को दी गयी कोरोना की दूसरी डोज
उन्होंने कहा कि इस गांव से नीलांबर पितांबरपुर व सतबरवा से करीब 16 किलोमीटर दूर  पड़ता है। बच्चों को गांव में ही शिक्षा मिले ,इसके लिए अगर हमें यह स्कूल भवन तथा जमीन हमें मिल जाती है ,तो सीबीएसई पैटर्न पर न्यूनतम खर्च पर पढ़ाई की व्यवस्था की जाएगी. विधायक ने कहा कि आसपास के तमाम रोड, पुल ,पुलिया भी बनाने का प्रस्ताव  भेजे  जा चुके हैं.इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि लालू प्रसाद यादव, रामराज, श्याम बिहारी भारती,देव मुनी सिंह, राजमुनी सिंह समेत सैकड़ों महिला ,पुरुष ग्रामीण उपस्थित थे. [wpse_comments_template]