पलामू: 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित, पुलिस विभाग की झांकी को मिला प्रथम स्थान

Palamu : 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस लाइन स्टेडियम में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया. जिसमे प्रमंडलीय आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने झंडोत्तोलन किया. इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को शिल्ड व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. पुलिस लाइन स्टेडियम में आयोजित समारोह में सशस्त्र बल व स्कूल के 13 प्लाटूनों ने भाग लिया. इन प्लाटूनों में झारखंड सशस्त्र पुलिस के 8, आईआरबी-10 , जिला सशस्त्र बल के दो प्लाटून, गृह रक्षक सहायक पुलिस, आरके प्लस टू, ब्राह्मण उच्च विद्यालय एनसीसी, गिरीवर प्लस टू उच्च विद्यालय, बीसीसी मिशन बालिका उच्च विद्यालय, संत जेवियर एकेडमी व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका उच्च विद्यालय की छात्राएं शामिल हुई. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-crpf-proudly-hoisted-the-tricolor-in-naxal-area-saranda/">किरीबुरू

: नक्सल क्षेत्र सारंडा में सीआरपीएफ ने शान से फहराया तिरंगा

पुलिस विभाग की झांकी को मिला प्रथम स्थान

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/Untitled-111111.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> समारोह के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा झांकी निकाली गई. बूढ़ा पहाड़ पर उग्रवादियों द्वारा कब्जा किए जाने व उग्रवादियों से उसे मुक्त कराने के लिए पुलिस विभाग की झांकी को प्रथम स्थान मिला. कृषि विभाग की झांकी को द्वितीय व जिला समाज कल्याण कार्यालय की झांकी को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया. इसे भी पढ़ें :  अडाणी">https://lagatar.in/today-is-black-friday-for-adani/">अडाणी

के लिए आज का दिन “ब्लैक फ्राईडे”

जिला ग्रामीण विकास की भी झांकी निकाली गई

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/Untitled-111hhhh.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> समारोह में विभाग के अलावा जिला ग्रामीण विकास की भी झांकी निकाली गई. साथ ही जेएसएलपीएस, स्वास्थ्य विभाग, जिला आपूर्ति कार्यालय, शिक्षा विभाग, जल जीवन मिशन, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन से जुड़े कल्याण विभाग की ओर से झांकी निकाली गई. पलामू जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों द्वारा निकाली गई झांकियां लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही. इसे भी पढ़ें :  घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-devotees-offered-tilak-to-baba-bholenath-with-devotion/">घाटशिला

: बाबा भोलेनाथ का श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से चढ़ाया तिलक

उत्कृष्ट कार्य करने वाले थाना प्रभारी हुए सम्मानित

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/Untitled-208.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> रेहला के थाना प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक नेमधारी रजक, तकनिकी शाखा के पुलिस अवर निरीक्षक अलखनाथ चौबे, पुलिस अवर निरीक्षक दिवाकर कुमार, पुलिस रामनारायण विश्वकर्मा व नावाबाजार थाना के अवर निरीक्षक कुणाल राजा को सम्मानित किया गया. इसे भी पढ़ें :  सीबीआई">https://lagatar.in/cbi-registers-fir-against-gtl-limited-and-promoters-alleges-4760-crore-loan-misappropriation/">सीबीआई

ने GTL लिमिटेड और प्रमोटर्स के खिलाफ दर्ज की FIR, 4760 करोड़ के लोन की हेराफेरी का आरोप

इन लोगों को मिला सम्मान

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/3333333.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> उत्कृष्ट कार्य के लिए आंगनबाड़ी सेविका दमयंती देवी व सहायिका उषा देवी, निशि किरण , कुमारी शांति, चंद्रशेखर कुमार, प्रभात कुमार, रणधीर कुमार प्रकाश, बिनीता कुमारी ,आकांक्षा कुमारी, इशु सिंह, कश्मीर एक्का, स्नेहा कुमारी, सुनीता कुमारी, डॉ. चमन भारद्वाज, को सम्मानित किया गया. इसे भी पढ़ें :  डुमरिया">https://lagatar.in/dumariya-missing-student-of-kasturba-gandhi-residential-school-found-in-bomro-village/">डुमरिया

: कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की लापता छात्रा बोमरो गांव में मिली