पलामू : धोखाधड़ी के आरोपी डीलर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जेल
Vishrampur (Palamu) : रेहला-डंडिला कला के डीलर राजू राम को धोखा-धड़ी के मामले में रेहला पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी अलखनाथ चौबे ने बताया कि राजू राम पर रेहला थाने में मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. गुरुवार को राजू राम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. विदित हो कि डीलर राजू राम बसपा का सक्रिय कार्यकर्ता है. इसके अलावा राजू राम सहारा इंडिया के अभिकर्ता का भी कार्य करता था. इसपर आरोप है कि सहारा इंडिया में जमा करने के नाम पर कई लोगों से पैसा लिया था. लेकिन उस पैसे को जमा नहीं किया. इस संबंध में रेहला थाना के मुरमा गांव निवासी लालबहादुर राम ने पुलिस के समक्ष मामला दर्ज कराया था. इसी मामले में न्यायालय ने राजू राम के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. [wpse_comments_template]