Medininagar: पुलिस ने अवैध अफीम की खेती पर कार्रवाई करते हुए करीब 20 करोड़ रुपये की फसल को नष्ट कर दिया. जानकारी के अनुसार पलामू पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हुसैनाबाद के सोन नदी के दियरा इलाके में सोनडीला के पास बड़े पैमाने पर अवैध अफीम की खेती की जा रही है. इसी सूचना के आधार पर इलाके की परिस्थिति को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, हुसैनाबाद द्वारा पुलिस अधीक्षक, रोहतास से समन्वय स्थापित कर कार्रवाई की योजना बनाई गई. पुलिस अधीक्षक, रोहतास के नेतृत्व में संयुक्त छापेमारी दल का गठन किया गया. जिसमें रोहतास पुलिस के साथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के छापेमारी अभियान के दौरान लगभग 8 बीघा भूमि पर अवैध रूप से उगाई गई अफीम के फसल को जब्त किया गया. जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 20 करोड़ रुपये आंका गया. एफएसएल टीम, रोहतास द्वारा आवश्यक साक्ष्य संकलन के बाद दंडाधिकारी की मौजूदगी में अफीम के पौधों को नष्ट किया गया. इसे भी पढ़ें – दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-assembly-elections-fake-voting-in-burqa-in-seelampur-and-jangpura-allegations-and-counter-allegations-of-distribution-of-money/">दिल्ली
विस चुनाव : सीलमपुर और जंगपुरा में बुर्के में फर्जी वोटिंग, पैसे बांटने के आरोप-प्रत्यारोप, बवाल हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3