Medininagar : श्री महावीर नवयुवक दल के जेनरल अध्यक्ष सह समाजसेवी जुगल किशोर अपने दर्जनों समर्थकों के साथ मंगलवार को झामुमो में शामिल हो गए. उन्होंने रांची स्थित झामुमो के केंद्रीय कार्यालय पहुंचकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. झामुमो के केंद्रीय महासचिव बिनोद कुमार पांडेय ने जुगल किशोर को माला पहनाकर और पुष्प कुछ देकर पार्टी में स्वागत किया. सदस्यता ग्रहण कराते हुए विनोद पांडेय ने कहा कि जुगल किशोर के झामुमो में आने से न केवल पलामू प्रमंडल समेत पूरे झारखंड में संगठन मजबूत होगा. उनके सामाजिक और राजनीतिक जीवन का लाभ पार्टी को मिलेगा. झामुमो का दामन थामने वालो में संजय सिंह, सुरेश कुमार (टॉम), अशोक कुमार गुप्ता, रितेश कुमार, कुणाल कुमार, शुभम राज, बिक्की कुमार चंद्रवंशी, मोहमद जीशान राजा, मोहमद यासिर हामिद, ऋतिक कुमार मुख्य हैं. मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के पलामू जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिन्हा उर्फ गुड्डू सिंह, सनू सिद्दीकी, दीपू चौरसिया आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : खड़गे">https://lagatar.in/when-the-sword-came-out-of-the-sheath-of-kharge-it-came-out-against-the-country-pratul-shahdev/">खड़गे
की म्यान से खड्ग निकला, तो देश के खिलाफ ही निकला : प्रतुल शाहदेव