पलामू : ओबीसी एकता अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष की गाड़ी गया में दुर्घटनाग्रस्त, घायल, चालक की मौत

Palamu (Palamu) :  ओबीसी एकता अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष बह्मदेव प्रसाद उर्फ बी.डी. प्रसाद की गाड़ी बिहार के गया में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे में कार चालक की मौत हो गयी. जबकि बह्मदेव प्रसाद और मंतोष ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को तुरंत गया के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया है.  मृतक ड्राइवर की पहचान विजय शर्मा के रूप में हुई है. बह्मदेव प्रसाद के परिजन और समर्थक सरकार से इस हादसे की गहन जांच करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

बाराचट्टी थाना के पास ट्रक ने कार में मारी जोरदार टक्कर 

घटना के संबंध बताया जाता है कि ब्रह्मदेव प्रसाद, मंतोष ठाकुर और विजय शर्मा अपनी इनोवा कार से रांची से गया जा रहे थे. गया के बाराचट्टी थाना के पास उनकी कार को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गये.  इस हादसे में गाड़ी के ड्राइवर विजय शर्मा की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं ब्रह्मदेव प्रसाद और मंतोष ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गये. इस हादसे की खबर पूरे क्षेत्र के लोग चिंतिंत हैं. स्थानीय लोग और उनके समर्थक उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. बता दें कि ब्रह्मदेव प्रसाद ओबीसी एकता अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष हैं. वहीं कहा जा रहा है कि वो विश्रामपुर विधानसभा से चुनाव लड़ सकते हैं. https://lagatar.in/palamu-the-car-of-the-central-president-of-obc-ekta-adhikar-manch-crashed-in-gaya-two-people-injured-driver-died/untitled-6-87/"

rel="attachment wp-att-964339">https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/10/Untitled-6-11.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> https://lagatar.in/palamu-the-car-of-the-central-president-of-obc-ekta-adhikar-manch-crashed-in-gaya-two-people-injured-driver-died/untitled-7-88/"

rel="attachment wp-att-964340">https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/10/Untitled-7-12.jpg"

alt="" width="600" height="400" />