पलामू: मेदिनीनगर में बैंक कॉलोनी के पास युवक को मारी गोली, दो लिये गये हिरासत में

Palamu: जिले के मेदिनीनगर शहर थाने के बैंक कॉलोनी के पास शाम अज्ञात लोगों ने गोली चलायी. इसमें अजय चंद्रवंशी नामक व्यक्ति घायल हो गये. गोली उनके कंधे के पास लगी. घटना की सूचना मिलते ही टीओपी 3 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया. टाइगर मोबाइल के जवानों ने घायल युवक को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. मामला पंडवा थाना क्षेत्र के गाड़ीखास गांव के अजय चंद्रवंशी का है. शहर थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा ने बताया कि घटना का कारण पुरानी रंजिश है. घायल युवक अजय चंद्रवंशी पूर्व में डॉक्टर सत्यजीत गुप्ता का ड्राइवर था. डॉ सत्यजीत गुप्ता का संबंध एक महिला के साथ था. इसकी जानकारी अजय को थी. अजय का कहना है कि डॉक्टर सत्यजीत गुप्ता एवं महिला ने उसे मरवाने का प्रयास किया है. पूर्व में भी महिला का बेटा उसे जान से मारने की धमकी दी थी. अजय के परिजनों ने बताया कि अजय कनक मंदिर के मालिक नरेश सोनी का ड्राइवर है. रोज की तरह शाम को काम करने के बाद वह अपने घर गाड़ीखास लौट रहा था. इसी दौरान उसकी हत्या का प्रयास किया गया. बाइक सवार बदमाशों ने उसे पीछे से गोली मारी. गोली लगने के बाद जख्मी हालत में वह अपनी बाइक खड़ी करके अपनी बहन को मोबाइल पर घटना की जानकारी दी. इसे भी पढ़ें-पलामूः">https://lagatar.in/palamu-27-arrested-for-illegal-poppy-cultivation/17536/">पलामूः

अवैध पोस्ते की खेती के आरोप में 27 गिरफ्तार