महाकुंभ में डुबकी लगाने पहुंचे पंकज त्रिपाठी,परिवार संग लगाई आस्था की डुबकी

  Lagatardesk: प्रयागराज में महाकुंभ का मेला चल रहा है .जिसमें देश-दुनिया से लाखों श्रद्धआलु आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. इसी बीच एक्टर पंकज त्रिपाठी भी पहुंचे .जहां उन्होंने  त्रिवेणी संगम में  डुबकी लगाई .जिसके बाद उन्होंने मीडिया से बात की और बताया कि वे कैसा महसूस कर रहे हैं. "> एक्टर ने कहा, यहां का माहौल बहुत आध्यात्मिक, दैविक है. यह शानदार है, मैं बहुत खुश हूं क्योंकि मुझे त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने का मौका मिला .वो भी अपने परिवार के साथ. भगवान ने हमें इस पवित्र स्थान पर आने का यह शानदार मौका दिया. साथ ही उन्होंने प्रयागराज के ट्रैफिक को लेकर भी बात की है. एक्टर ने मीडियो से कहा कि अब हमें निकलने दीजिए दूर जाना है और ट्रैफिक बहुत है

कुंभ में पहुंचे ये बॉलीवुड एक्टर

प्रयागराज में 144 वर्ष में एक बार होने वाला 45 दिवसीय महाकुंभ 2025, 13 जनवरी को शुरू हुआ. भारतीय फिल्म उद्योग की कई हस्तियों ने महाकुंभ मेले के दौरान अपनी प्रार्थनाएं की हैं. इस महापर्व में राजकुमार राव, पत्रलेखा, ईशा गुप्ता, हेमा मालिनी, अनुपम खेर, भाग्यश्री, रेमो डिसूजा और मिलिंद सोमन भी महाकुंभ पहुंचे.