चाचा ने 3 साल की मासूम भतीजी को बनाया हवस का शिकार [caption id="attachment_9919" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> फिल्म बच्चन पांडे में अक्षय का नया अवतार[/caption]
जानें अक्षय के नये किरदार के बारे में
फिल्म में अक्षय कुमार एक गैंगस्टर के किरदार में नजर आयेंगे, जो एक एक्टर बनना चाहता है. अरशद वारसी अक्षय के दोस्त और कृति सैनन एक जर्नलिस्ट के किरदार में नजर आयेंगी. यह फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के वजह से इसकी शूटिंग काफी दिनों तक रुकी रही. इसके मेकर्स ने अभी कोई रिलीज डेट कंफर्म नहीं की है. [caption id="attachment_9920" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> अरशद वारसी दिखेंगे अक्षय के दोस्त के किरदार में [/caption] बच्चन पांडे की शूटिंग अक्षय कुमार अगले महीने से शुरू करने की तैयारी में हैं. अक्षय ने सबसे पहले स्कॉटलैंड में अपनी आनेवाली फिल्म `बेलबॉटम` और यशराज फिल्म्स की ‘पृथ्वीराज` की शूटिंग खत्म की. हाल ही में अक्षय ने सारा अली खान और धनुष की फिल्म `अतरंगी रे` की शूटिंग भी पूरी की है. अक्षय ने `रामसेतु` और `रक्षाबंधन` जैसी कई फिल्मों को भी साइन किया है. [caption id="attachment_9923" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> इस फिल्म में कृति और जैकलीन भी है मुख्य भूमिका में [/caption]
फिल्म सूर्यवंशी रिलीज होने को तैयार है
उनकी फिल्म `सूर्यवंशी` सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म सूर्यवंशी को रोहित शेट्टी ने निर्देशित किया है. यह एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह कैमियो करेंगे. इसे भी पढ़ें: किसानों">https://lagatar.in/increasing-influx-of-farmers-is-challenging-government/9891/">किसानोंका बढ़ता सैलाब दे रहा है सरकार को चुनौती [caption id="attachment_9922" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> बड़े पर्दे पर एक बार फिर साथ दिखेंगे कैटरीना और अक्षय[/caption]