#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/9H2dRDL6dC">pic.twitter.com/9H2dRDL6dC
बिहार: पूर्णिया लोकसभा से निर्दलीय नामांकन भरने के बाद पप्पू यादव ने कहा, "कांग्रेस का समर्थन प्राप्त है, निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़ा...बहुत सारे लोगों ने हमारी राजनीतिक हत्या करने की साजिश की। हमेशा से पूर्णया की जनता ने पप्पू यादव को जात-पात से ऊपर रखा है...सबकी एक ही आवाज… pic.twitter.com/9H2dRDL6dC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April">https://twitter.com/AHindinews/status/1775792332576788950?ref_src=twsrc%5Etfw">April
4, 2024
पप्पू यादव ने पूर्णिया से निर्दलीय नामांकन भरा, बोले- कांग्रेस का समर्थन प्राप्त
Patna : बाहुबली नेता और हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए पप्पू यादव ने पूर्णिया लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. इंडिया गठबंधन से टिकट नहीं मिलने पर पप्पू यादव ने निर्दलीय नामांकन भरा है. नामांकन भरने के बाद पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस का समर्थन प्राप्त है. निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़ा. बहुत सारे लोगों ने हमारी राजनीतिक हत्या करने की साजिश की. हमेशा से पूर्णया की जनता ने पप्पू यादव को जात-पात से ऊपर रखा है. सबकी एक ही आवाज है पप्पू और पूर्णिया. मैं इंडिया गठबंधन को मजबूत करूंगा, मेरा संकल्प राहुल गांधी हैं.