परेड और झांकियां निकालकर मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया रद्द

Ranchi. मोरहाबादी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह पर इस बार सिर्फ परेड और झांकियां ही निकाली जायेगी. प्रभात फेरी और सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं किये जायेंगें. इसकी जानकारी रांची डीसी छवि रंजन ने दी. सास्कृतिक कार्यक्रम रद्द करने का सबसे महत्वपूर्ण कारण कोरोना महामारी है. डीसी छवि रंजन ने बताया कि इस बार कोविड संक्रमण को देखते हुए गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां की जा रही है. इसके साथ ही कार्यक्रम का आयोजन सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किए जाने का निर्देश दिया गया है. इस अवसर पर डीसी ने कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को पेयजल आपूर्ति और वीआईपी टॉयलेट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. पथ निर्माण प्रमंडल को मोरहाबादी से जुड़ी सड़कों की मरम्मती और साफ-सफाई करने के लिए कहा गया. इसे भी पढ़ें -धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-criminal-absconded-with-rs-3-60-lakh-from-the-vehicle-of-businessman-who-came-to-the-temple/17113/">धनबाद:

अपराधी मंदिर आये व्यवसायी के वाहन से 3.60 लाख रुपये लेकर हुए फरार

विभागों को दिया कार्यक्रम में जरुरी व्यवस्थाएं करने का निर्देश

इसके साथ ही कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल-1 को गैलरी निर्माण, बैरिकेटिंग, स्टेज एवं साउंड बॉक्स के लिए टावर की व्यवस्था, पुलिस अधीक्षक यातायात को पार्किंग, पुलिसकर्मियों की नियुक्ति और ट्रैफिक रुट सुनिश्चित करने, जिला नजारत उपसमाहर्ता को अतिथियों के बैठने की व्यवस्था, सिविल सर्जन को चिकित्सा मेडिकल कैंप की और जिला अग्निशमन पदाधिकारी को अग्निशमन की व्यवस्था करने के साथ ही अन्य पदाधिकारियों को भी मोरहाबादी में इन सभी चीजों की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने नगर निगम के पदाधिकारी को मोरहाबादी मैदान और उसके आस-पास के इलाकों में साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें -खूंटीः">https://lagatar.in/khuti-dgp-mv-rao-holds-a-meeting-on-crime-control-gave-many-instructions/17112/">खूंटीः

DGP एमवी राव  ने क्राइम कंट्रोल पर की बैठक, दिए कई निर्देश

सुरक्षा और ट्रैफिक समस्या न हो इसे देखते किया जाएगा व्यवस्था – एसएसपी 

एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि गणतंत्र दिवस बेहतर माहौल में संपन्न हो. इसके लिए सुरक्षा के चौक-चौराहो पर व्यवस्था किया जायेगा. साथ ही ट्रैफिक समस्या न हो इस पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. उन्होंने उम्मीद जतायी है कि कोविड संक्रमण से बचाव के साथ गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इसके लिए डीसी और एसएसपी ने पदाधिकारियों को कई अन्य जरुरी दिशा-निर्देश दिए. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/kanakani-will-increase-with-mist-in-jharkhand-from-january-13-minimum-mercury-will-fall-from-8-to-9-degrees/17110/">झारखंड

में 13 जनवरी से धुंध के साथ बढ़ेगी कनकनी, 8 से 9 डिग्री तक गिरेगा न्यूनतम का पारा