‘परिणीता’ के डायरेक्टर प्रदीप सरकार का निधन, हंसल मेहता सहित कई सेलेब्स ने जताया शोक

LagatarDesk : बॉलीवुड के मशहूर फिल्म डायरेक्टर प्रदीप सरकार का आज अहले सुबह 3.30 बजे निधन हो गया. प्रदीप सरकार ने 68 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. जानकारी के अनुसार, डायरेक्टर डायलेसिस पर थे. उनका पोटेशियम लेवल कम हो गया था. जिसके बाद उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया मगर डायरेक्टर ने दम तोड़ दिया. प्रदीप सरकार ने सैफ अली खान और विद्या बालन की फिल्म परिणीता से अपने करियर की शुरुआत की थी. (पढ़ें, सिब्बल">https://lagatar.in/sibal-said-rahul-disqualified-as-mp-courts-comment-if-punishment-was-less-it-would-have-been-a-bad-example/">सिब्बल

बोले, राहुल सांसद के रूप में अयोग्य हुए… कोर्ट की टिप्पणी, कम सजा देते, तो बुरी मिसाल होती)

कई बॉलीवुड सेलेब्स ने प्रदीप सरकार को दी श्रद्धांजलि

फिल्ममेकर के निधन पर बॉलीवुड में शोक की लहर है. बॉलीवुड सेलेब्स ने फिल्म इंडस्ट्री के टैलेंटेड फिल्ममेकर प्रदीप सरकार के निधन पर शोक जताया है. प्रतीप सरकार के दोस्त और मशहूर डायरेक्टर हंसल मेहता ने भी प्रदीप सरकार को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने प्रदीप सरकार दादा, RIP लिखा. इसके अलावा नीतू चंद्रा, अजय देवगन, मनोज बाजपेयी सहित कई सेलेब्स ने प्रदीप सरकार के निधन पर शोक व्यक्त किया है. नीतू चंद्रा ने लिखा कि हमारे प्यारे डायरेक्टर दादा अब नहीं रहे. मैंने अपना करियर उनके साथ शुरू किया था. उनका टैलेंट गजब का था. उनकी फिल्में लार्जर देन लाइफ होती थीं. उन्हें बहुत याद किया जायेगा. मनोज बाजपेयी ने प्रदीप की फोटो शेयर की और लिखा कि ओह, ये बहुत शॉकिंग है. RIP दादा. इसके अलावा अजय देवगन ने भी डायरेक्टर को श्रद्धांजलि दी. इसे भी पढ़ें : लोहरदगा">https://lagatar.in/lohardaga-brother-hacked-sister-to-death-with-an-axe-arrested/">लोहरदगा

: भाई ने बहन की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या, गिरफ्तार

प्रदीप सरकार के डायरेक्शन पर बनी हैं कई सुपरहिट फिल्में और वेब सीरीज

प्रदीप सरकार ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट और कमाल की फिल्में दी थीं. लेकिन उनकी फिल्म परिणीता सबसे ज्यादा पसंद की गयी थी. प्रदीप सरकार ने साल 2005 मेंपरिणीता से ही अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसी फिल्म ने विद्या बालन को स्टार बनाया था. परिणीता फिल्म को नेशनल अवॉर्ड मिला था. इसने 5 फिल्मफेयर अवॉर्ड भी अपने नाम किये थे. उन्होंने साल 2007 में आयी फिल्म ‘लागा चुनरी में दाग’, 2010 में आयी फिल्म लफंगे परिंदे, 2014 में आयी फिल्म मर्दानी और साल 2018 में आयी हेलीकाप्टर ईला का सफल निर्देशन किया. प्रदीप सरकार के डायरेक्शन में बनी आखिरी हिंदी फिल्म हेलीकॉप्टर ईला थी. इसमें काजोल ने लीड रोल प्ले किया था. उनके डायरेक्शन में फोरबिडन लव, अरेंज्ड मैरिज, कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला जैसी कई वेब सीरीज भी बनी थीं. प्रदीप सरकार के डायरेक्शन में बनी आखिरी सीरीज दुरंगा थी. इसे भी पढ़ें : चतरा">https://lagatar.in/chatra-ccl-workers-body-recovered-from-railway-track-police-engaged-in-investigation/">चतरा

: सीसीएल कर्मी का शव रेलवे ट्रैक से बरामद, जांच में जुटी पुलिस
[wpse_comments_template]