आज से बदल गयी बिरसा मुंडा एयरपोर्ट की पार्किंग व्यवस्था

 Ranchi :  रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर पार्किंग व्यवस्था में आज सोमवार से बदल गयी है.  नो पार्किंग ज़ोन में वाहन खड़ा करने पर  500 रुपये जुर्माना और अतिरिक्त शुल्क देना होगा. नयी व्यवस्था के तहत टर्मिनल बिल्डिंग के सामने पार्किंग वर्जित रहेगी. केवल पिकअप और ड्रॉप की अनुमति होगी.

ऐसी है नयी पार्किंग व्यवस्था

नि:शुल्क पार्किंग: 10 मिनट की जगह 09 मिनट कर दी गयी है. प्रवेश और निकासी: जहां से वाहनों का प्रवेश है, वहां से निकासी और जहां से निकासी की व्यवस्था है, वहां से प्रवेश की व्यवस्था होगी. पार्किंग शुल्क: निजी वाहनों के लिए 09 मिनट से अधिक व 30 मिनट तक 30 रुपया, 30 से 120 मिनट तक 40 रुपया लगेंगे. प्रीमियम पार्किंग: 30 मिनट तक 75 रुपये, 30 से 120 मिनट तक 80 रुपये लगेंगे. दो पहिया वाहनों के लिए: 30 मिनट तक का पार्किंग चार्ज 10 रुपये, 30 से 120 मिनट तक 15 रुपये लगेंगे. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें  Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3