आश्रम 3 का पार्ट 2’ OTT पर रिलीज,लिखा- भक्तों बाबा निराला से मिलने नहीं आओगे

Lagatardesk : एक्टर बॉबी देओल की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज आश्रम 3 का दूसरा पार्ट रिलीज हो गया है. आप इस वेब सीरीज को MX Player पर बिल्कुल फ्री देख सकते है.हाल ही में एमएक्स प्लेयर ने इंस्ट्राग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी . साथ ही इसके कैप्शन में लिखा - भक्तों बाबा निराला से मिलने नहीं आओगे. हैसटैग एक बदनाम आश्रम सीज़न 3 भाग 2 एमएक्स प्लेयर पर आ गया है. देखो अभी, बिलकुल मुफ़्त
https://www.instagram.com/p/DGivQBvuinx/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DGivQBvuinx/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Amazon MX Player (@mxplayer)

">

पम्मी पहलवान का नया अवतार

सीरीज में पम्मी अपने नए रूप में नजर आने वाली है.जो बाबा निराला से बदला लेने के लिए आश्रम आ गई है .और भोपा  स्वामी (चंदन रॉय सान्याल) से हाथ मिला लेती है. भोपा स्वामी बाबा के सबसे करीब होता है इस सीरीज में नए-नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलने वाला है .साथ ही इसे  लोगों का प्यार मिलना भी शुरू हो गया है. सीरीज में ज्यादातर कलाकार पुराने ही दिख रहे हैं. एक्टर बॉबी देओल के साथ अदिति पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, त्रिधा चौधरी, दर्शन कुमार, अनुरिता झा, राजीव सिद्धार्थ और सचिन श्रॉफ अहम भूमिका में हैं.

 

आश्रम के लिए बॉबी ने ली कितनी फीस

  अपको बता दे की बॉबी देओलन ने इस वेब सीरीज के लिए लगभग 3-4 करोड़ की फीस चार्ज किया है. लीड रोल होने के बावजूद ये कम फीस है. क्योंकि फिल्म एनिमल में छोटा रोल होने के बावजूद उन्होंने लगभग 4-5 करोड़ रूपये चार्ज किए थे. आश्रम में अन्य एक्टर्स की फीस की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईशा गुप्ता ने अपने रोल के लिए 25 लाख से 2 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. इस सीरीज में ईशा के कई बोल्ड सीन शामिल हैं. इनके बाद सीरीज में भोपा स्वामी का किरदारन निभाने वाले चंदन रॉय सान्याल ने 15-25 लाख के लगभग फीस ली है