: रिटायर्ड व्यक्ति के खाते से ठगों ने उड़ाए 1.77 लाख, पुलिस कर रही जांच
2400, 2200 और 2000 में बिक रहा टिकट
alt="" width="600" height="400" /> गुरुग्राम के एंबियंस मॉल में पठान का टिकट 2400, 2200 और 2000 रुपये में बिक रहा है. इतना महंगा टिकट होने के बावजूद सारे शो फुल हैं. पठान को लेकर चल रहे विवाद का भी फैंस पर कोई असर नहीं पड़ा. फैंस तो बस अपने बादशाह को स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं. फिल्म में शाहरुख खान दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी लीड रोल में दिखेंगे. फिल्म के गाने पर विवाद भी चल रहा है. लेकिन शाहरुख के फैंस का उन्हें बेशुमार प्यार और सपोर्ट मिल रहा है. इसे भी पढ़ें : BREAKING">https://lagatar.in/breaking-shock-to-babulal-maradi-from-high-court-in-defection-case-petition-dismissed/">BREAKING
: दल बदल मामले में हाईकोर्ट से बाबूलाल मरांड़ी को झटका, याचिका खारिज [wpse_comments_template]