पटियाला हाउस कोर्ट ने तहव्वुर राणा को 6 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजा

NewDelhi : 26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और आरोपी तहव्वुर राणा को आज शुक्रवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया. खबर है कि कोर्ट ने उसे 6 जून 2025 तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया, राणा को हाल ही में अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया था. कोर्ट ने एनआईए को निर्देश दिया है कि राणा की हर 24 घंटे में मेडिकल जांच कराये जाने के अलावा उसे हर दूसरे दिन अपने वकील से मिलने की अनुमति दी जाये. बता दें कि राणा को एनआईए मुख्यालय के हाई-सिक्योरिटी सेल में रखा गया था, जहां 24 घंटे सीसीटीवी और सुरक्षाकर्मियों की निगरानी है. सूत्रों के अनुसार एनआईए ने राणा से उसके पाकिस्तानी हैंडलर, फंडिंग के स्रोत, और संभावित स्लीपर सेल नेटवर्क के बारे में सवाल पूछे. जांच एजेंसी को शक है कि राणा का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से भी गहरा संबंध था. एनआईए ने कोर्ट में कहा कि अगर उसे पूछताछ के लिए अधिक समय मिलेगा तो इस मामले में बड़े खुलासे हो सकते हैं. इसे भी पढ़ें : रक्षा">https://lagatar.in/defence-ministers-meeting-with-the-chiefs-of-army-navy-and-air-force/">रक्षा

मंत्री की थल सेना, नौसेना और वायुसेना के प्रमुखों के साथ मीटिंग