: मानगो पुल की मरम्मत का काम शुरू होते ही लगा जाम, इसे हटाने में पुलिस के छूटे पसीने
राजमहल के सांसद विजय हांसदा होंगे मुख्य अतिथि
विधायक ने कहा कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजमहल के युवा सांसद विजय हांसदा व विशिष्ट अतिथि के रूप में ईचागढ़ की विधायक सविता महतो मौजूद रहेंगी. बैठक में संगठन की मजबूती से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा हुई. इस दौरान मुख्य रूप से झामुमो के बोड़ाम प्रखंड अध्यक्ष श्यामापद महतो, सचिव छुटुलाल हांसदा, पटमदा प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी महतो, सचिव दिवाकर टुडू, विधायक प्रतिनिधि सुभाष कर्मकार, चंद्रशेखर टुडू, दयाल महतो भीम महतो यामिनी प्रमाणिक एवं झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: क्या">https://lagatar.in/will-politicians-take-lessons-from-bandhu-tirkey/">क्याबंधु तिर्की से सबक लेंगे राजनेता ? [wpdiscuz-feedback id="21ipcsxzje" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]