पटमदा: जल्ला कॉलेज में 14 अप्रैल को स्वास्थ्य मेला एवं रक्तदान शिविर का होगा आयोजन

Jamshedpur :  जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने सोमवार को पटमदा डाकबंगला परिसर में पटमदा एवं बोड़ाम के सक्रिय झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जिसमें आगामी 14 अप्रैल को पटमदा डिग्री कॉलेज जाल्ला में स्वास्थ्य मेला एवं रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया. इस दौरान विधायक ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि आज से ही क्षेत्र में प्रचार-प्रसार के काम में लग जाएं ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके. इसे भी पढ़ें:  जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-as-soon-as-the-work-of-suspension-of-mango-bridge-started-the-police-lost-their-sweat-in-removing-it/">जमशेदपुर

: मानगो पुल की मरम्मत का काम शुरू होते ही लगा जाम, इसे हटाने में पुलिस के छूटे पसीने

राजमहल के सांसद विजय हांसदा होंगे मुख्य अतिथि

विधायक ने कहा कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजमहल के युवा सांसद विजय हांसदा व विशिष्ट अतिथि के रूप में ईचागढ़ की विधायक सविता महतो मौजूद रहेंगी. बैठक में संगठन की मजबूती से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा हुई. इस दौरान मुख्य रूप से झामुमो के बोड़ाम प्रखंड अध्यक्ष श्यामापद महतो, सचिव छुटुलाल हांसदा, पटमदा प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी महतो, सचिव दिवाकर टुडू, विधायक प्रतिनिधि सुभाष कर्मकार, चंद्रशेखर टुडू,  दयाल महतो भीम महतो यामिनी प्रमाणिक एवं झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: क्या">https://lagatar.in/will-politicians-take-lessons-from-bandhu-tirkey/">क्या

बंधु तिर्की से सबक लेंगे राजनेता ?
[wpdiscuz-feedback id="21ipcsxzje" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]