पटना : दानापुर में ताबड़तोड़ गोलीबारी, एक की मौत, छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष घायल
Patna : पटना के दानापुर से गोलीबारी की खबर सामने आ रही है. यहां दानापुर थाना क्षेत्र के पोठिया बाजार में अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलायी. इस गोलीबारी में छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रंजीत राय उर्फ दही गोप गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि इस घटना में रंजीत राय के करीबी गोरख राय को गोली लगने से मौत हो गयी. आननःफानन में पूर्व उपाध्यक्ष को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. अपराधियों ने हमला क्यों किया, इसका सही कारण अभी तक नहीं चल पाया है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.