पटना : चार नाबालिग सहेलियां लापता, परिजन परेशान

Patna:  पटना से सटे फतुहा क्षेत्र के रामचंद्र नगर परसा गांव की चार नाबालिग लड़कियां अचानक लापता हो गईं, जिनका अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. 


सभी किशोरियां सहेलियां थीं. बिना बताए एक साथ गायब हो जाने से सभी के परिजन परेशान हैं.

 

परिवार वालों ने बताया कि इन लड़कियों के पास मोबाइल फोन नहीं था, जिससे उनकी तलाश में और मुश्किलें आ रही हैं. 

 

बताया कि जब देर शाम तक खोजबीन के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिली, तो रविवार को पचरुखिया थाने में गुमशुदगी की लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

 

पचरुखिया थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस चारों किशोरियों की तलाश में जुटी है. उन्हें जल्द खोज निकालने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. 

 

इस घटना के बाद गांव में भय और बेचैनी का माहौल है. हर कोई बस यही दुआ कर रहा है कि लड़कियां सुरक्षित मिल जाएं.